राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती इंद्रा बाई पुरोहित का निधन : अस्थि संचय कल
रमेश पुरोहित-नंदकिशोर दवे
सायो का खेड़ा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी सायो का खेड़ा की सरल स्वभाव, और समाजहितों के लिए सदैव तत्पर रहने वाली वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती इंद्रा धर्मपत्नि श्री किशनलाल जी पुरोहित का दिनांक 11 मई 2021 मंगलवार को (नोट-कोराना से नहीं) निधन हो गया, जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास सायो का खेड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पहुंची, जहां दाह संस्कार संपन्न हुआ. आप सर्वश्री छगनलाल पुरोहित, पुरूषोत्तम पुरोहित, सुरेश पुरोहित, रणजीत पुरोहित की पुजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री रमेश पुरोहित (ग्राम. जेतपुरा) ने पालीवाल वाणी को दी.
● अस्थि संचय : दिनांक 13 मई 2021 गुरूवार को सुबह 7 : 30 अस्थि संचय (तीसरा) का कार्यक्रम मुक्तिधाम पर रखा गया हैं.
● कार्यक्रम : दिनांक 20 मई 2021 गुरूवार को दशमा एवं दिनांक 22 मई 2021 रविवार को रखा गया है, सो पधार सी...
● शोकाकुल : रतनलाल, नरोत्तम, भगवतीलाल, राधाकृष्ण, प्रकाश, गणेश, पुर्णाशंकर, राकेश, कालुलाल, राजू, (प्रतिजा) प्रफुल, भंवरलाल, मांगीलाल, भरत, मयुर, मनिष, कपिल, गौरव (पौत्र) एवं समस्त पुरोहित परिवार सायो का खेड़ा
● निज निवास : सायो का खेड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क - रमेश पुरोहित-नंदकिशोर दवे...✍️