राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री गेहरीलाल जोशी का निधन
Paliwalwaniउथनोल : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के समाजसेवी श्री गेहरीलाल पिता गोपीलाल जी जोशी (ग्राम. उथनोल) का निधन कल दिनांक 20 अक्टूबर 2022 गुरूवार को हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 21 अक्टूबर 2022 शुक्रवार को सुबह 10. 00 बजे निज निवास यमुना नगर से प्रस्थान होकर नाथद्वारा मुक्ति धाम जाएगी. आप भागवंती देवी, यशोदा देवी एवं विद्या देवी के पूजनीय पिताजी थे. ब्रह्मलीन समाजसेवी श्री साहेबलाल जी के जमाई जी थे.
उक्त जानकारी श्रीमती तारा देवी पालीवाल, उदयपुर एवं श्री नानालाल जोशी, नाथद्वारा ने पालीवाल वाणी को दी.