राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री भंवरलाल पालीवाल (जोशी) का आकस्मिक निधन, अस्थि संचय 24 को
paliwalwani.com
जनावद : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के मृदृभाषी समाजसेवी श्री भंवरलाल पिता किशनलाल जी पालीवाल (जोशी), ग्राम. जनावद जिला राजसमंद, राजस्थान का दिनांक 22 अप्रैल 2021 को आकस्मिक निधन हो गया. जिसका अंतिम दाह संस्कार जनावद में सुबह 10 : 00 बजे मुक्तिधाम पर हुआ. आप सर्वश्री हीरालाल जोशी, परसराम जोशी के भाई, अरूण जोशी, कमलेश जोशी के पूजनीय पिताजी एवं नक्ष जोशी के दादाजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री जगदीश पालीवाल-केलवा ने पालीवाल वाणी को दी.
’● अस्थि संचय : दिनांक 24 अप्रैल 2021 को अस्थि संचय का कार्यक्रम सुबह 9 : 00 बजे मुक्तिधाम पर रखा गया हैं.
’● शोकाकुल : हीरालाल, परसराम (भाई) अरुण, कमलेश (पुत्र) नक्ष (पौत्र) समस्त जोशी परिवार जनावद, तहसील गढबोर, राजसमंद, राजस्थान