राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजेसवी श्री संजय पुरोहित का निधन : अस्थि संचय आज
Paliwalwaniगुडला : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी गुडला के वरिष्ठ समाजसेवी श्री संजय पिता ब्रह्मलीन घनश्याम जी पुरोहित का दिनांक 27 सितंबर 2022 को निधन हो गया हैं, जिनका अंतिम दाह संस्कार ग्राम. गुडला जिला राजसमंद, राजस्थान में संपन्न हुआ.
आप सर्वश्री लक्षित पुरोहित के पूजनीय पिता एवं विनोद पुरोहित के बड़े भाई साहब थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री राजेश पुरोहित-इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.
नोट : श्री संजय पुरोहित का अस्थि संचय कार्यक्र्रम आज दिनांक 29 सितंबर 2022 को सुबह 8. 30 बजे निज निवास गुडला से मुक्तिधाम पर रखा गया हैं.