राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी शंकरलाल बागोरा का निधन
Paliwalwaniराजसमंद. पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकरलाल पिता सालिगराम जी बागोरा का आज दिनांक 12 मार्च 2023 रविवार को निधन होगया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 12 मार्च 2023 रविवार को सुबह 11:00 बजे निज निवास सुंदरचा से सुंदरचा मुक्तिधाम जाएगी. आप श्री सेवाराम बागोरा, चुन्नीलाल बागोरा के बड़े भाई एवं विनोद बागोरा, कैलाश बागोरा, अशोक बागोरा, विजय बागोरा के बड़े पापा एवं कुलदीप बागोरा के दादाजी एवं नेहा निखिल के नानाजी हैं. उपरोक्त जानकारी श्री विनोद सेवाराम जी बागोरा सुंदरचा ने पालीवाल वाणी की दी.