राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती नर्मदा बाई दवे का निधन
किशन पालीवाल-नंदकिशोर दवे
बामन टुंकड़ा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बामन टुंकड़ा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती नर्मदा बाई धर्मपत्नी स्व. चुन्नीलाल जी दवे का आज दिनांक 07 मई 2021 को निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज शाम 5 : 30 बजे निज निवास बामन टुंकड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान से मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री रामचंद्र दवे, प्रेमशंकर दवे, सोहनलाल दवे, नंदकिशोर दवे, हरिशंकर दवे की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री नंदकिशोर गंगाराम जी दवे-बामन टुंकड़ा ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क -किशन पालीवाल-नंदकिशोर दवे...✍️





