राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री दामोदर (दामवत) जोशी का निधन
Paliwalwaniराजसमंद. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उथनोल के वरिष्ठ समाजसेवी श्री दामोदर (दामवत) पिता स्व.श्री पन्नालाल जी जोशी (ग्राम. उथनोल) का आज दिनांक 8 नवम्बर 2024 शुक्रवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 8 नवम्बर 2024 शुक्रवार को शाम 5:00 बजे निज निवास उथनोल से उथनोल मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री शांतिलाल जोशी, प्रभुलाल जोशी, जमनालाल जोशी, मोहनलाल जोशी के पूजनीय पिताजी थे.