राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भेरूलाल जोशी का दुखद निधन
Paliwalwaniभानसोल की खेड़ी : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भेरूलाल पिता गोविंदराम जी जोशी का आज दिनांक 1 नवबंर 2021 को ग्राम. भानसोल की खेड़ी में दुखद निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 2 नवंबर 2021 को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास ग्राम. भानसोल की खेड़ी जिला राजसमंद, राजस्थान से मोक्षधाम जाएगी. आप सर्वश्री लक्ष्मीलाल जोशी के पूजनीय पिता एवं दुर्गेश जोशी, प्रवीण जोशी के दादाजी तथा इंदरलाल जोशी, भवानीशंकर जोशी, जगन्नाथ जोशी, हीरालाल जोशी के काकाजी और मेवाड़ पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के अध्यक्ष श्री शंकरलाल जी पुरोहित के ससुर जी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री कैलाश उपाध्याय-इंदौर एवं प्रियांशी विरेन्द्र व्यास-इंदौर ने पालीवाल वाणी को उपलब्ध कराई.
- पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क :...✍️