राजसमन्द

शोक संदेश : पालीवाल समाज जनावद के समाजसेवक, पंडित श्री किशनलाल पालीवाल का निधन

Kishan Paliwal-M. Ajnabee
शोक संदेश : पालीवाल समाज जनावद के समाजसेवक, पंडित श्री किशनलाल पालीवाल का निधन
शोक संदेश : पालीवाल समाज जनावद के समाजसेवक, पंडित श्री किशनलाल पालीवाल का निधन

जनावद. पालीवाल ब्राह्मण समाज जनावद के समाजसेवक, पंडित श्री किशनलाल पिता देवरामजी पालीवाल का कल 2 जून 2021 को जनावद जिला राजसमंद, राजस्थान में आकस्मिक निधन (कोरोना से नहीं) हो गया है. जिनकी अंतिम आज यात्रा 3 जून 2021 को सुबह 8 : 00 बजे निज निवास से ग्राम मुक्तिधाम जाएगी.. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री किशन पालीवाल-आमेट, श्री देवीलाल प्रेमचंद्र जी पालीवाल-रिछेड़ ने पालीवाल वाणी को दी. 

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

●  पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क -Kishan Paliwal-M. Ajnabee...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News