राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती बबली बाई जोशी का निधन
paliwalwani
गांवगुड़ा : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती बबली बाई पति स्व. ब्रह्मलीन भेरूलाल जी जोशी का दिनांक 30 मार्च 2025 रविवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 30 मार्च 2025 रविवार को दोपहर 1.00 बजे निज निवास ग्राम. गांवगुड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री भवानीशंकर जोशी, रमेश जोशी, सुरेश जोशी की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री गोपाल जी कटारा एवं श्री देवकिशन पालीवाल नाथद्वारा ने पालीवाल वाणी को दी.
शोकाकुल : महेश, हितेश, संजय, नितेश, जगदीश, रौनक़ (पोत्र) एवं जोशी परिवार