राजसमन्द
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पद पर श्रीमती अनीता पालीवाल मनोनित
kamlesh paliwalराजसमंद (राज.)। भाजपा राजसमंद नगर मंडल अध्यक्ष पद पर श्रीमती अनीता विक्रांत पालीवाल को मनोनीत किये जाने पर हार्दिक बधाई और प्रिय विधायक श्रीमती किरण जी माहेश्वरी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कला राजोरा एवं संगठन के सभी पदाधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के सर्वश्री श्यामसुंदर पुरोेहित, देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल, धीरज पुरोहित, नर्मदाशंकर पालीवाल, मुकेश पालीवाल, धनश्याम पालीवाल, नाथद्वारा नगर युवामोर्चा अध्यक्ष हेमंत पालीवाल सहित पालीवाल वाणी समूह ने हार्दिक बधाई दी।