राजसमन्द

गायत्री परिवार के सौजन्य से पांच दिवसीय ग्राम तीर्थ प्रवज्या यात्रा संपन्न

paliwal wani
गायत्री परिवार के सौजन्य से पांच दिवसीय ग्राम तीर्थ प्रवज्या यात्रा संपन्न
गायत्री परिवार के सौजन्य से पांच दिवसीय ग्राम तीर्थ प्रवज्या यात्रा संपन्न

राजसमंद। अखिल विश्व गायत्री परिवार के सौजन्य से जिले में निकाली जा रही पांच दिवसीय ग्राम तीर्थ प्रवज्या यात्रा जिले के विभिन्नह्य गांवों में लगभग 450 किमी यात्रा कर संपन्न हुई। यात्रा प्रभारी बद्रीलाल शर्मा ने बताया कि गायत्री परिवार के 47 सदस्यों ने रायसमंद से यात्रा का शुभारंभ किया। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरपंचों, प्रबुद्ध नागरिकों से सम्पर्क कर 45 हजार पौधे लगवाने का संकल्प करवाया, साथ ही अपना गांव स्वस्थ गांव, शिक्षा के प्रति जागरुकता, नारी सशक्तिकरण तथा कुरीतियों के प्रति जागरुकता पैदा की। यात्रा के अंतिम दिवस पर देवगढ़ में भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, ब्लॉक जिलाध्यक्ष रमेश कंसारा, भीम ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पृथ्वी सिंह, प्रहलाद सिंह सहित कई नागरिक महादेव मंदिर पर दीप यज्ञ में शामिल होकर प्रति परिवार एक पौधा लगवाने एवं विद्यालयों में पौधे लगवाने का संकल्प लिया। यात्रा का अंतिम कार्यक्रम आमेट तहसील में माइराम मंदिर में व्यवस्थापक भंवरलाल पालीवाल के सान्निध्य में समाज सेवी नारायण लाल कंसारा, नगजी राम, गोवर्धन लाल पारीक, विश्वपाल सिंह राणावत, हिम्मत सिंह राव सहित कई प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा सद्संकल्प संगोष्ठी में वृक्षारोपण के संकल्प किए गए। यात्रा के व्यवस्थापक भंवरलाल, सोहनलाल, नारायणलाल, गिरजाशंकर, भगवतीलाल सहित कई गायत्री परिवारजन उपस्थित रहे।

पालीवाल वाणी समाचार पत्र-Suresh Bhat
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News