राजसमन्द
श्रीमती गंगाबाई बागोरा का दुःखद निधन-श्रद्वाजंलि अर्पित
paliwalwani
खटामला (राज.)। देश भर में कैंसर से होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। खटामला जिला राजसमंद की निवासी पालीवाल समाज की बिटिया श्रीमती गंगाबाई पति श्री शंभुलाल बागोरा का कैंसर की बीमारी के कारण दिनांक 23 मार्च 2018 को खटामला, राजस्थान में दुःखद निधन हो जाने से समाज में शोक की लहर छा गई। श्रीमती गंगाबाई बागोरा गत सात माह से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी जिसका इलाज करवाया जा रहा था परंतु अचानक श्रीमती गंगाबाई बागोरा की हालत ज्यादा खराब हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई। श्रीमती गंगाबाई बागोरा अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़कर प्रभु की शरण में चली गई। आप श्री धर्मेन्द्र पुरोहित की पूज्जनीय माताजी, श्री वरदीचंद्र, श्री मोहनलाल बागोरा की पूत्रवधु, श्री रमेशचंद्र की भाभीजी थी। उक्त जानकारी पालीवाल वाणी को श्री प्रवीण पुरोहित ने दी।
श्रीमती गंगाबाई बागोरा को दी श्रद्वाजंलि
श्रीमती गंगाबाई बागोरा को सर्वश्री पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, मेनारिया युवा, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, संस्था मेवाड़, मालवा मेवाड़ रेल यात्री संघ, श्री चारभुजा पैदलयात्री संघ, श्री चारभुजा भक्त मंडल, मां सर्वशक्तिमान मंड़ल, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, सहित अनेक संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...?
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...