राजसमन्द

ऊंठड़,गोढ़ राजपुत समाज ने डीजे बैंड नहीं बजाने का लिया निर्णय

Mahaveer Vyas
ऊंठड़,गोढ़ राजपुत समाज ने डीजे बैंड नहीं बजाने का लिया निर्णय
ऊंठड़,गोढ़ राजपुत समाज ने डीजे बैंड नहीं बजाने का लिया निर्णय

सेमा। कस्बे में स्थित सेमा का गुड़ा गांव की तीनों भागल वासियों की सामाजिक बैठक में खेड़ा देवी शक्तिपीठ पर आयोजित की गई। बैठक में ऊंठड़, गोढ़ राजपुत समाज नवयुवक मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं मौजूदगी में समाज के पंच पटेलों ने समाज सुधार हेतु सर्वसम्मति से कई समाजहित में प्रस्ताव पारित किए गए। प्रवक्ता श्री भंवरसिहं राजपूत ने पालीवाल वाणी को बताया कि बैठक में शादी-ब्याह व अन्य मांगलिक अवसर पर डीजे साउंड व बैण्ड बाजे नहीं बजाने, बिंदोली में शराब पीकर भाग नहीं लेने, शराब पीकर नाचगान नहीं करने, किसी शादी-ब्याह व अन्य मांगलिक अवसर पर दो ढोल से ज्यादा नहीं बजाने के साथ पेरावणी के बदले लिफाफा देने सहित कई समाजहित के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक में नवयुवक मंडल के दर्जनों पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि समाज सुधार के लिए गए निर्णयों का कोई भी समाजजन अगर उल्घंन करते पाया गया तो उसके घर समाज का कोई भी व्यक्ति नहीं भाग लेगा व आवश्यकता पढ़ने पर समाज की जाजम पर उस परिवार को सामुहिक रूप से दण्डित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वश्री सोहनसिंह, प्रेम सिंह, उदय सिंह, कैलाश सिंह, किशन सिहं, वरदी सिंह, भुरसिंहं, विक्रम सिंह, हरि सिंह, उदय सिंह सहित सैकड़ों समाजजनों ने समाजहित के मुद्वे पर एक स्वर में सहमति देते हुए बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय का स्वागत किया।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-महावीर व्यास
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News