राजसमन्द
महाशिवरात्रि महोत्सव की रीछेड़ में मची धूम-हुआ महाअभिषेक
siv paliwalमाची रिछेड। महादेव मित्र मंडल खरवड़ों की माची रिछेड़ के तत्वाधान में भजन संध्या, रूद्रअभिषेक व हवन प्रसादी महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भक्तों के जनसैलाब ने हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारों ने आयोजन को सफल बना दिया। खरवडोे की माची रिछेड़ में श्रद्वालुजनों की भारी भीड़ ने महादेव के जयकारो के साथ आए और भोलेनाथ जी के दर्शन किए। महाअभिषेक के साथ रात्री भजन संध्या मंे महादेव के भजनों पर पूरी रात श्रद्वालुजनों ने भक्तिमय होकर नाचते गाते अपनी धून में मस्त रहे। ब्रम्ह मुर्हूत में भोलेनाथ जी की आरती की फिर भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया। दोपहर में महाप्रसादी में का भक्तों ने लुप्त लिया। कार्यक्रम में सभी ग्रामवासियो ने सर्वप्रथम रूद्र महाअभिषेक ओर हवन किया। रात्रि में भजन संध्या पर सारे ग्रामवासियो ने काफी आनंद लिया। महाशिवरात्रि के महोत्सव पर्व पर सभी ग्रामवासियांे ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर महाअभिषेक करके महादेव मित्र मंडल ने भारत सहित विश्व में शांति मांगी ओर परिवार सदैव खुशहाल रहे ऐसी प्रार्थना की। आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह देखा गया। महादेव मित्र मंडल से जूड़े सर्वश्री ओमजी भाई व लोकेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया की महाशिव महोत्सव को लेकर आयोजन की तैयारी विगत एक महिने से चल रही थी। मंडल के सभी कार्यकर्ताओ ने काफी मेहनत करके कार्यक्रम को भक्तिमय मनाया। सफल आयोजन के पीछे सभी ग्रामवासियों, सहयोगकर्ता ने काफी मदद की। वरिष्ठ समाजसेवियों ने कहा कि धार्मिक आयोजन होते रहने से आने वाली पीढी भी धर्म के प्रति जागरूक होगी जिससे सबको धर्म की प्रेरणा मिलेगी आयोजन में महादेव मित्र मंडल खरवड़ों की माची रिछेड़ के सर्वश्री नरेश पालीवाल (उदयपूर), शंकर पालीवाल, सोनु भाई (इंदौर), नारायण पालीवाल , पृथ्वीराज पालीवाल (उरण), बंशीलाल पालीवाल, कैलाश पालीवाल (मुंबई), देवीलाल पालीवाल, केसुलाल पालीवा, देवीलाल जी पालीवाल, भीम सिह खरवड़, उदय सिंह, हेम सिंह, रूप सिंह, छगन सिंह, देवी सिंह, उदय सिंह खरवड़-मुंबई, नरेश पालीवाल, मुन्ना भाई, महेश पालीवाल, सुनिल पालीवाल, लक्की पालीवाल, लोकेश पालीवाल, बंशीलाल पालीवाल, भरत पालीवाल, गणपत पालीवाल, भीम सिंह, शंभु सिंह, भीम सिंह, नाहर सिंह उदय सिंह, बालू सिंह, डीएल पालीवाल, भवानीशंकर जी, ललित पालीवाल, हीरालाल पालीवाल, पवन पालीवाल, श्रवण पालीवाल सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता का सहयोग मिला। महादेव मित्र मंडल खरवड़ों की माची रिछेड ने सभी सहयोगकर्ता, सहयोगी कार्यकर्ता, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सभी साथीयों के सहयोग करने पर आभार जताया।
हमारा सौभाग्य है...आपका साथ पाकर...धन्यवाद दिल से...
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
पालीवाल वाणी ब्यूरो- शिव पालीवाल ✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...