राजसमन्द
भेरूलाल दवे अध्यक्ष-महावीर व्यास मीडिया प्रभारी मनोनित
suresh bhatबिनोल। युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश जी पालीवाल के निर्देशानुसार बिनोल शाखा की कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वश्री अध्यक्ष भैरुलाल दवे, उपाध्यक्ष अशोक दाधिच व कपील दवे, मंत्री रतन दवे , विकास दवे, कोषाध्यक्ष पंकज दवे, सह कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दवे, सरक्षक देवीलाल पालीवाल, सुन्दर पालीवाल, मीडिया प्रभारी कृपाशंकर दवे व महावीर व्यास को मनोनित किया गया।
कार्यकारिणी को दी बधाई
भेरूलाल दवे अध्यक्ष-महावीर व्यास, कृपाशंकर दवे मीडिया प्रभारी सहित कार्यकारिणी पदाधिकारियों को सर्वश्री सर्वश्री देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल, युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ अध्यक्ष योगश पुरोहित, धर्म जागरण प्रकोष्ठ प्रमुख पंडित अशोक पुरोहित, दाधीच समाज अध्यक्ष सतीश व्यास, गुर्जर गौड़ समाज अध्यक्ष मनोहर व्यास, सनाढ्य समाज अध्यक्ष भानू सनाढ्य, खंडेलवाल समाज अनिल खंडेलवाल सहित युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के कार्यकर्ता व समाज के युवा साथियों ने बधाई दी। पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से हार्दिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट्
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...