राजसमन्द
रक्तदान शिविर के लिए बामन टुकड़ा भी आगे आया
सुरेश पालीवालबामन टुकड़ा। युवा ब्रम्हाशक्ति मेवाड़ जहां पालीवाल की ताकत बन कर उभर रही है, वही ब्राह्मण समाज के लिए एक सौगात बन गई है। चारों तरफ आज एक ही चर्चा है कि युवा ब्रम्हाशक्ति मेवाड़ आज राजस्थान का ऐतिहासिक संगठन बनकर युवाओं के लिए एक प्ररेणास्त्रोत बनकर जन मानस में छा रहा है। ऐतिहासिक रक्तदान शिविर को लेकर बामन टुकड़ा में युवा ब्रम्हाशक्ति मेवाड़ तहसील राजसमंद की प्रथम मीटिंग तहसील अध्य्क्ष श्री सत्यनारायण पालीवाल के तत्वाधान में संपन्न हुई। जिसमें रक्तदान के बारे में लोगो को प्रेरित किया ओर युवाओं को इस आयोजन के प्रति दृढ़ संकल्प दिलाया।
जिसमें बामन टुंकड़ा के समस्त समाजजनो द्वारा 28 जनवरी को राजसमंद में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक रक्त अर्पण विशाल रक्तदान शिविर में तन-मन -धन से सहयोग देने व् ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने का संकल्प लिया। इस इस अवसर पर सर्वश्री तहसील उपाध्यक्ष अंकित पालीवाल, मीडिया प्रवक्ता पीयूष पारीक, बामन टुकड़ा अध्यक्ष हितेश दवे, पवन पालीवाल, राजकुमार पालीवाल, दिलीप जोशी, चेतन पालीवाल, मनीष दवे, घनश्याम बागोरा, मुकेश पालीवाल, विनोद पालीवाल सहित कई सदस्य मौजूद थे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...