राजसमन्द
श्री राजेश जोशी अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक बने
suresh bhatराजसमंद। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त संघर्ष समिति की जिला कार्यकारिणी का गठन कलेक्टर कार्यालय के सामने आरके गार्डन में आयोजित बैठक में किया गया। बैठक में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक के पद पर श्री राजेश जोशी को नियुक्त किया। कार्यकारिणी में सर्वश्री सहसंयोजक नारायणसिंह राव, नरेंद्र सैनी, विजयसिंह भाटी, प्रांतीय प्रतिनिधि हरलाल पूर्बिया, बालुराम सैनी, उपाध्यक्ष मिठूसिंह चैहान, प्रेमसिंह राठौड़, प्रमोदसिंह चारण, छगन पूर्बिया, संजय पालीवाल, कैलाश शर्मा, भीमराज, लोभचंद रेगर, आईटी सेल जिला प्रभारी कपिल साहू, ब्लॉक संयोजक भीम संतोष रावत, आमेट घनशयामसिंह राव, नाथद्वारा जगदीश पुरोहित, कुंभलगढ़ बजरंगलाल कुमावत, राजसमंद पंकज पालीवाल व जिला संगठन मंत्री के पद पर इम्तियाज मोहम्मद को नियुक्त किया गया। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त संघर्ष समिति में जिला संयोजक श्री राजेश जोशी एवं जिला कार्यकारिणी सदस्यों को पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से हार्दिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं..
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट्
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...