राजस्थान
स्व. श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी की याद में तुलसी के पेड़ रौपे
M. Ajnabee-Kishan Paliwalखैरवाल । (सीताराम गर्ग...) भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य स्व. श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म तिथि के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत मुख्यालय खैरवाल पर भारतीय जनता पार्टी सैथल मंडल दौसा के अध्यक्ष श्री विशन सिंह गुर्जर ने बाला जी मन्दिर खैरवाल पर तुलसी का पेड़ लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर डाला वह जयंती मनाई गई इस अवसर पर बूथ मंडल के प्रभारी राजेश शर्मा बूथ प्रबदन के पिंटू शर्मा, आलोक शर्मा, गिर्राज राजपूत बहादुर सिंह, गुर्जर पुजारी रामावतार शर्मा, रतीश नेता कमल राजपूत बना, विनोद राजपूत, ओम बाबा, महेंद्र सिंह राजपूत आदि ग्राम पंचायत के युवा वर्ग के सदस्य ने भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति के बारे में अवगत करवाते हुये अपने अपने विचार अवगत कराएं मंडल अध्यक्ष विशन सिंह गुर्जर व आलोक शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406