राजस्थान

समाज एकता के साथ आगे बढ़ने का संकल्प-सामूहिक विवाह समारोह 12 नवंबर को ब्यावर में

jaswant singh mandawar...✍
समाज एकता के साथ आगे बढ़ने का संकल्प-सामूहिक विवाह समारोह 12 नवंबर को ब्यावर में
समाज एकता के साथ आगे बढ़ने का संकल्प-सामूहिक विवाह समारोह 12 नवंबर को ब्यावर में

● समाज की नई सर्कल व शाखा सभाएं बनाने का निर्णय
● राजस्थान रावत- राजपूत महासभा का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

राजस्थान। राजस्थान रावत- राजपूत महासभा का वार्षिक अशिवेशन बाबा रामदेव मंदिर परिसर में रावत-राजपूत सभागार में महासभा प्रदेशाध्यक्ष हरिसिंह सुजावत की अध्यक्षता तथा पूर्व महासभा प्रदेशाध्यक्ष, संरक्षक एडवोकेट नंदकिशोर सिंह के मुख्य आथित्य, प्रदेश उपाध्यक्ष मोट सिंह गहलोत, चतर सिंह चौहान, प्रदेश संयोजक गोपाल सिंह पीटीआई, महिला उपाध्यक्ष मधु रावत, युवा अध्यक्ष गोपाल सिंह गहलोत, जितेंद्र सिंह पंवार के विशिष्ट आथित्य में संपन्न हुआ। अतिथियों का स्वागत मियाला-ठीकरवास सर्कल सभा के सर्कल अध्यक्ष विजय सिंह, अभय सिंह, किशन सिंह, धन्ना सिंह, चिमन सिंह, नारायण सिंह, श्रवण सिंह, अर्जुन सिंह एवं अन्य सर्कल सदस्यों ने किया। महासभा प्रदेश अध्यक्ष हरिसिंह सुजावत ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज की एकता के साथ आगे बढ़े तो समाज के विकास को कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर एक वर्ष का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर महासभा कार्यक्रम की जानकारी दी। आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तार से भी बताया। मुख्य अतिथि एडवोकेट नंदकिशोर सिंह चौहान ने समाज के जड़ मूल को नहीं भूलते हुए समाज को शिरोमणि बनाने में हर व्यक्ति के योगदान के बारे में बताया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चतर सिंह चौहान ने समाज के संगठित स्वरूप के बारे में बताते हुए समाज में हुए रचनात्मक कार्यों के बारे में अवगत कराया। प्रदेश संयोजक गोपाल सिंह पीटीआई ने समाज में हो रहे परिवर्तनों विकास की इबारत के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए महासभा द्वारा संपन्न विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मियाला बाबा रामदेव जी के इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री बलवंत सिंह भाटी व प्रदेश संयोजक गोपाल सिंह पीटीआई ने किया। इस अवसर पर महासभा उपाध्यक्ष नाथू सिंह घाटा, अर्जुन सिंह आडावाला, घीसू सिंह खिंवल, देवेंद्र सिंह बराखन, वरिष्ठ महामंत्री चैन सिंह गहलोत, प्रधान कोषाध्यक्ष विजय सिंह कंटालिया, किशन सिंह सुजावत, सरोज रावत, लेखक किशन सिंह बरार सरिता देवी, नारायण सिंह पंवार, गणपत सिंह मुग्धेश, शिक्षा समिति अध्यक्ष दीप सिंह चौहान, संपादक केसर सिंह, पेंशनर अध्यक्ष डाउसिंह, इंस्पेक्टर चैन सिंह, चतर सिंह मगरदो, छोगासिंह बड़ी सादड़ी, जयराम सिंह भींडर, लक्ष्मण सिंह नाबरी, कुशाल सिंह मालावत, नरेंद्र सिंह बामनहेड़ा, भंवर सिंह भीलवाड़ा, दिनेश सिंह मंडावर, कमांडो नैना सिंह, भंवर सिंह करमा, डूंगर सिंह सांगावास, औकारसिंह ओझियाना, शंकर सिंह भींडर, लक्ष्मण सिंह फुलाद, देवी सिंह कंटालिया, सज्जन सिंह सेंदड़ा, मोती सिंह बरल, बसंत सिंह बड़ाखेड़ा, बाबू सिंह बराखन समेत मगरा, मेवाड़, मारवाड़ के हजारों नर नारी व समाजबंधु मौजूद थे।

● सामूहिक विवाह समारोह 12 नवंबर को ब्यावर में

सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष एडवोकेट टीकम सिंह चौहान ने पालीवाल वाणी को बताया कि राजस्थान रावत राजपूत महासभा के तत्वाधान में विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 12 नवंबर 2019 को ब्यावर में आयोजित करने पर सहमति बनी।

● नई सर्कल व शाखा सभाये बनाने का निर्णय

महासभा प्रदेश अध्यक्ष हरिसिंह सुजावत ने बताया कि समाज में एकता के साथ विस्तार के लिए नई सर्कल सभा में शाखा सभा के गठन का निर्णय लिया गया। इससे राजस्थान के मगरा, मारवाड़ में मेवाड़ के साथ प्रवासी रावत राजपूत समाज के निवासरत शहरों में भी नई सरकार व शाखा सभा बनाने की सहमति बनाई गई।

● महिला शक्ति सम्मेलन होगा

राजस्थान रावत राजपूत महासभा प्रदेश अध्यक्ष हरिसिंह सुजावत ने आगामी वर्ष में दूसरा महिला सशक्तिकरण सम्मेलन करवाने हेतु महिला प्रदेश अध्यक्ष प्यारी रावत को जिम्मेदारी दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-jaswant singh mandawar...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News