राजस्थान

पालीवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सांतवें संस्करण का समापन

Sanjay paliwal...✍️
पालीवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सांतवें संस्करण का समापन
पालीवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सांतवें संस्करण का समापन

भटिंडा। पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री अजय पालीवाल भटिंडा ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल प्रीमियर लीग के सातवें संस्करण का आयोजन 9 मई 2019 से श्री दंडी स्वामी जी महाराज की तपोस्थली भटिण्डा में प्रारंभ हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री परमानंद जी महाराज (गादीपति श्री दंडी स्वामी आश्रम भटिण्डा) के सानिध्य विधिवत प्रारंभ हुआ। शुभारंभ मैच भटिण्डा-सी (पीपीआई 7 आयोजक) मेजबान और खाराबेरा पुरोहितान (पीपीआई-6 आयोजक) के बीच खेला गया जिसमें भटिण्डा-सी टीम ने विजय हासिल की। इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सेमीफाइनल भटिण्डा-ए और दुदिया-ए एवं काकेलाव-ए ओर जोधाणा क्लब के बीच खेला गया। दुदिया ओर काकेलाव के बीच फाइनल मुकाबले में काकेलाव ने विजय प्राप्त कर पालीवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के सांतवें संस्करण का खिताब कब्जा जमाया। वही दुदिया टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जोधाणा क्लब के मुकेश का रहा, जिसे मैंन आफ द सीरिज दिया गया। कार्यक्रम के समापन में श्री परमानन्द जी महाराज का पावन सानिध्य मिला। एवं अतिथि के रूप में सर्वश्री रामलाल पालीवाल अध्यक्ष-पालीवाल समाज 60 खेड़ा, भंवरलाल पालीवाल पूर्व सरपंच भटिण्डा, गणपतलाल पालीवाल सरपंच काकेलाव, देवकरण पालीवाल अध्यक्ष पालीवाल छात्रावास रातानाडा, सुरेश पालीवाल सरपंच लोलावास, नरपत राज जैन सरपंच भटिण्डा, अशोक पालीवाल अध्यक्ष जोधपुर संभाग, कानाराम पालीवाल अध्यक्ष 60 खेड़ा नवयुवक मंडल का आतिथ्य रहा। अयोजन की प्रारंभ से समापन तक संपूर्ण कार्यक्रम में पालीवाल नवयुवक मंडल भटिण्डा का विशेष योगदान रहा। आयोजन के भामाशाह समस्त पालीवाल समाज भटिण्डा एवं टी-शर्ट 32 टीम खिलाड़ी श्री लक्ष्मणराम जी, श्री पेमाराम जी भायल की ओर से एवं स्मृति चिन्ह 32 टीम खिलाड़ी एवं अम्पायर श्री भंवरलाल भायल पूर्व सरपंच टेंट एव साउंड व्यवस्था श्री मोहनलाल जी, श्री मिश्रीलाल जी, श्री नाथूराम जी जगिया ने की। मेन ऑफ द मैच श्री रामलाल जी, श्री घनश्याम जी हरजाल, जल व्यवस्था श्री मोहनलाल जी, श्री छोटूलाल जी, श्री दलाराम जी सुहाम, श्री सुखदेव पालीवाल अध्यक्ष पालीवाल नवयुवक मंडल भटिण्डा शांतिपूर्ण कार्यक्रम के लिए आभार प्रकट किया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल ...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News