राजस्थान
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गणेश लाल जी व्यास का निधन, अंतिम यात्रा कल
paliwalwaniखांखला. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के समाजजनों को अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि ग्राम. खांखला के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गणेश लाल पिता ब्रह्मलीन हीरा लाल जी व्यास (बाग वाले) का आज दिनांक 4 जनवरी 2025 शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 5 जनवरी 2025 रविवार को सुबह 9ः30बजे निज निवास ग्राम. खांखला प्रस्थान होकर से मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री ब्रहलीन रमेश व्यास के छोटे भाई एवं कैलाश व्यास, सुरेश व्यास, दिनेश व्यास के पूजनीय पिताजी व उदय लाल व्यास, देवेंद्र व्यास एवं मनीष व्यास के काकाजी तथा रोहित व्यास, हिमांशु व्यास, शिवाय व्यास, दीपक व्यास के दादाजी और सर्वश्री वरर्दी शंकर भट्, शंकर लाल बागोरा, मोहन लाल हरकावत के साले जी थे.
उक्त जानकारी इंदौर से पालीवाल वाणी के परार्मशाता श्री प्रेमनारायण जोशी, श्री चंद्र प्रकाश पुरोहित एवं श्री लेहरू लाल व्यास ने दी.
Lokesh paliwal. sirola.bagol