अन्य ख़बरे
रीवा मनिका गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे के परिजनों से मिलने गई कांग्रेस नेत्री नीलम मिश्रा से टीआई सोमवंशी ने कि अभद्रता
paliwalwaniदिखाया रौब, वायरल हो रहा वीडियो आया चर्चाओं में
रीवा. प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही पर इस समय चर्चा करना भी गलत है, अगर कोई इन बिंदुओं की बात उठा दे तो पुलिस के आला अधिकारी इतने गुस्से में आ जाते हैं जैसे वह सामने वाली की पूरी इज्जत ही उतार देंगे.
मामला मनिका गांव का है जहां पर आदिवासी बालक मयंक को बोरवेल से निकाला जा रहा था, घटना को गंभीरता से लेते हुए पूर्व विधायक नीलम मिश्रा भी घटना स्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिली, वहाँ पर उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि यह प्रशासनिक अनदेखी का परिणाम है और अगर गंभीरता बरती जाती तो शायद इतना बड़ा हादसा नहीं होता,
वही पीछे कुर्सी पर बैठी हुई चाकघाट की थाना प्रभारी निरीक्षक उषा सोमवंशी को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने तेज तेज से चीखना शुरू कर दिया, लोग भी अचंभित से रह गए आखिर हुआ क्या, इस मामले का वीडियो भी वायरल हो गया है, और उसमें टीआई मैडम सोमवंशी की क्लियर आवाज सुनाई दे रही है जिसमें वह कांग्रेस नेत्री.