अन्य ख़बरे

Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की कुछ खास डील का हुआ खुलासा, आधे दाम पर मिलेगा TV और मोबाइल, ऐसी लूट मार डील नहीं मिलेगी फिर

Pushplata
Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की कुछ खास डील का हुआ खुलासा, आधे दाम पर मिलेगा TV और मोबाइल, ऐसी लूट मार डील नहीं मिलेगी फिर
Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की कुछ खास डील का हुआ खुलासा, आधे दाम पर मिलेगा TV और मोबाइल, ऐसी लूट मार डील नहीं मिलेगी फिर

Amazon Best Deals: अमेज़न की खास सेल ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का ऐलान हो गया है. फिलहाल इस सेल की डेट का ऐलान नहीं हुआ है, हालांकि इस बारे में ज़रूर पता लग गया है कि सेल में 40% की छूट पर सैमसंग गैलेक्सी S23 FE जैसे पॉपुलर ब्रांड के फोन को उपलब्ध कराया जाएगा. सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के अलावा यहां से वनप्लस नॉर्ड CE 3 5G, रियलमी नार्ज़ो 60x 5G, iQoo Z7 Pro 5G पर भी डिस्काउंट पा जा सकेगा. सेल पेज पर कंपनी ने ये भी खुलासा कर दिया है कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 सेल पेज पर सैमसंग गैलेक्सी M34 5G, टेक्नो पोवा प्रो 5जी, वनप्लस नॉर्ड CE 3 Lite 5G, iQOO Z7s और ओप्पो A78 5G की भी झलक दिखाई है.

अच्छी बात ये है कि सेल में बजट रेंज के फोन रेडमी 12 5जी, iQOO Z6 lite, रेडमी 12C, itel A60s और Lava Blaze 5G को भी कम दाम में खरीदा जा सकता है. सेल पेज से ये भी मालूम हुआ है कि यहां से 75% के डिस्काउंट पर लैपटॉप, स्मार्टवॉच, हेडफोन और स्मार्ट टीवी को भी खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा ये भी पता चला है कि यहां से शॉपिंग करने पर SBI कार्ड होल्डर को 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा. ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल के दौरान, ग्राहक नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज डील्स और एक्सक्लूसिव एडवांटेज जस्ट फॉर प्राइम सहित कई ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता हैं.

आधे से कम दाम पर टीवी

आखिर में अलेक्सा, फायर टीवी और किंडल पर 55% तक की छूट मिल जाएगी. यहां से अलेक्सा डिवाइस को 50% तक की छूट और फायर टीवी पर 55% तक की छूट पाई जा सकती है.  टीवी और अप्लायंस पर 75% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा टीवी पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 10,000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है.

आखिर में किचन, होम और आउटडोर सामान पर 70% तक की छूट पाई जा सकती है. यहां से किचनवेयर और एप्लायंस पर 70% का डिस्काउंट और फर्नीचर और मैट्रेस पर 80% तक की छूट पाई जा सकती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News