अन्य ख़बरे

सड़कों पर तांडव, हाथ में गड़ासा लेकर लड़की की गर्दन पर वार, बाल पकड़ घसीटता रहा घंटों तक

Paliwalwani
सड़कों पर तांडव, हाथ में गड़ासा लेकर लड़की की गर्दन पर वार, बाल पकड़ घसीटता रहा घंटों तक
सड़कों पर तांडव, हाथ में गड़ासा लेकर लड़की की गर्दन पर वार, बाल पकड़ घसीटता रहा घंटों तक

रायपुर :

छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur of Chhattisgarh) से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां घर का काम छोड़ने से नाराज एक शख्स ने सरेराह लड़की पर गंडासे से हमला कर दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें आरोपी एक हाथ में गंडासा और दूसरे हाथ से लड़की के बाल पकड़कर घसीटते हुए ले जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, 15-16 साल की नाबालिग लड़की गुढ़ियारी पड़ाव में किराना कारोबारी ओंकार तिवारी के यहां घरेलू काम करने के लिए जाती थी. किसी वजह से उसने काम छोड़ दिया था और अपने बकाया पैसे मांग रही थी. काम छोड़ने और पैसे मांगने से नाराज ओंकार ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. वो लड़की को सरेराह बाल पकड़कर घसीटता हुआ लेकर गया. इस दौरान उसके एक हाथ में गंडासा भी था. किसी तरह वो जान बचाकर अपने घर पहुंची.

मले में घायल लड़की को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय लड़की पर हमला करने वाला शख्स नशे में धुत था. इस पूरे मामले में रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया 16 साल की लड़की पर धारदार हथियार से हमले का मामला सामने आया है. ऐसा बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने उस पर वार किया है, लड़की उसके घर काम करती थी. काम को छोड़ने व अन्य कुछ कारण से उस हमला किया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News