अन्य ख़बरे

एक फरवरी को पुरानी पेंशन बहाल करो की मुहिम को ट्विटर पर #voteforOPS, #wesupportOPS के साथ चलेगा देशव्यापी अभियान : बी पी सिंह रावत

Paliwalwani
एक फरवरी को पुरानी पेंशन बहाल करो की मुहिम को ट्विटर पर #voteforOPS, #wesupportOPS के साथ चलेगा देशव्यापी अभियान : बी पी सिंह रावत
एक फरवरी को पुरानी पेंशन बहाल करो की मुहिम को ट्विटर पर #voteforOPS, #wesupportOPS के साथ चलेगा देशव्यापी अभियान : बी पी सिंह रावत

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने पोस्टर के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की आवाज होगी बुलंद #voteforOPS, #we support OPS हमारी मांग पुरानी पेंशन को लेकर जागरूकता महाअभियान को लेकर 1 फरवरी 2022 को देश व्यापी आवाज बुंलद कर राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों को जगाने के लिए आंदोलन किया जा रहा है. जहां सरकार एक के बाद कई घोषणा कर चुनावी वादे कर रही है, वही पुरानी पेंशन को लेकर सरकार मौन धारण कर बैठ गई. 

देश भर के लाखो एनपीएस कार्मिक राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए करेगे. कार्यक्रम आयोजित कोविड नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक गूगल मीटिंग के माध्यम से दिनांक 23 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमे राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष/ महासचिव आई टी सेल प्रभारी मुख्य रूप से शामिल हुए. राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुरानी पेंशन बहाली मांग सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका हैं. सभी पदाधिकारियों को सोशल मीडिया पर सक्रियता निभाने के लिए कहा हैं. पुरानी पेंशन बहाली मांग को प्रमुखता से सोशल मीडिया पर फेसबुक, ट्विटर हर पटल से विशेष रूप से भागीदारी करने पर जोर दिया हैं. बी पी सिंह रावत ने आगे कहा है कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा को मजबूत करने के लिए सभी प्रदेश प्रभारी/अध्यक्ष/महासचिव से आग्रह किया है कि अपने अपने प्रदेशों में पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार कार्यक्रम करने पर जोर दिया जाए.  

प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारियों को लगातार सक्रिय भूमिका निभाने पर विशेष ध्यान देने को कहा हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने एक फरवरी 2022 को पुरानी पेंशन जागरूकता महाअभियान कार्यक्रम आयोजित करने को कहा हैं. जिसमे पोस्टर के माध्यम से #voteforOPS, # we support OPS पुरानी पेंशन बहाल करो की आवाज को ट्विटर अभियान चलाकर देश के एनपीएस कार्मिक अपनी आवाज को बुलंद करेगे. जिससे सभी राजनीतिक पार्टियों का सभी राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार का ध्यान पुरानी पेंशन पर गंभीरता पूर्वक आकर्षित किया जा सके. राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा लगातार देश भर में पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए आंदोलन कर रहा हैं. जिसमे कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी, डाक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, रेलवे कर्मी, बैंक कर्मी, सफाई कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहे हैं. देश के हर कोने से पुरानी पेंशन बहाली की आवाज बुलंद हो रही हैं. आज की मीटिंग में गुजरात, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तराखंड, असम, गोवा, मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार, झारखंड अन्य सभी राज्यों के पदाधिकारी शामिल हुए. जिसमें मुख्य रूप से सर्वश्री राकेश कंधारिया, मृग नयनी सलाथिया, बिरेंदे दुबे, अछूतानंद हजारिका, बसंत चतुर्वेदी, डॉ. पंकज प्रजापति, अजय कुमार द्विवेदी, गुलजुवेर डेंग, सीताराम पोखरियाल, मंसूर खान, राजेश शर्मा, मैमूना खान, तसीना मकबूल, पंकज सिंह, विमलेश अग्रहरी, शोभा नाथ यादव, सुमन यादव, ओमिलाल योगी, केसर सिंह चंपावत, श्याम सुंदर शर्मा, गजराज सिंह सिसोदिया, अब्दुल रौफ अहमद, संदीप बोरकर, हेमराज जाट, आर्यमान सिंह, चंपावत, प्रशांत सिंह ,प्रकाश चंद शामिल हुए.

बी पी सिंह रावत 

राष्ट्रीय अध्यक्ष : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा 

bprawate125@gmail.com

9412232394

#voteforOPS, # we support OPS

पुरानी पेंशन बहाली की आवाज ट्विटर पर दिन भर नंबर एक पर ट्रेंड करता रहा : बी पी सिंह रावत

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News