अन्य ख़बरे

बहू पर शक करती थी सास, कराया पोती का DNA टेस्‍ट तो खुला ऐसा भयानक राज की पैरों तले खसक गयी जमीन

Pushplata
बहू पर शक करती थी सास, कराया पोती का DNA टेस्‍ट तो खुला ऐसा भयानक राज की पैरों तले खसक गयी जमीन
बहू पर शक करती थी सास, कराया पोती का DNA टेस्‍ट तो खुला ऐसा भयानक राज की पैरों तले खसक गयी जमीन

सास-बहू के रिश्ते कई बार सामान्‍य नहीं होते. कई बार इसमें शक, साज‍िश और आशंकाओं के बादल घिरते रहते हैं. ऐसा ही एक मह‍िला के साथ हुआ, जिसने अपनी कहानी सोशल मीडिया साइट रेड‍िट पर शेयर की है. सास को संदेह था क‍ि उसकी बहू का क‍िसी के साथ रिश्ता है. वह बेटे को धोखा दे रही है. इसे साबित करने के ल‍िए उसने अपनी पोती का DNA टेस्‍ट कराया. लेकिन इसे ऐसा भयानक राज खुलकर सामने आया क‍ि सास के पैरों तले जमीन ख‍िसक गई. बहू के ख‍िलाफ चला दांव उल्‍टा उनके ही गले की हड्डी बन गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, बहू को जब बेटी हुई तो उसकी आंखें हरी थीं. सास समझ नहीं पाई, क्‍योंकि उसके घर में तो क‍िसी की आंखें हरी थी ही नहीं. ऐसे में उसका संदेह और गहरा गया. फ‍िर उसने बहू को इतने ताने दिए क‍ि बहू बच्‍चे का डीएनए टेस्‍ट कराने पर सहमत हो गई. लेकिन ऐसा करते समय उसने गलती से अपनी सास का 29 साल पुराना राज उजागर कर दिया. मह‍िला ने रेडिट पर लिखा, मैंने दो महीने पहले अपनी बेटी को जन्म दिया है. मेरे पति के यह कहने के बावजूद कि वह जानते हैं कि मैं उन्हें कभी धोखा नहीं दूंगी, मुझे अपनी बेटी का डीएनए टेस्‍ट कराना पड़ा. कारण – उसकी आंखें हरी हैं और मेरे पति और मेरी आंखें हरी नहीं हैं. मेरे माता-पिता की भी नहीं हैं और न ही मेरे ससुराल वालों की. मेरे परिवार में किसी की भी आंखें हरी नहीं हैं. मेरी सास ने कहा कि यह कुछ अजीब है. वह ताने देती रहीं.

ससुराल वाले देते थे ताना

मह‍िला ने कहा, मेरा पत‍ि बार-बार मना करता था, क्‍योंकि उसे मुझ पर भरोसा था. लेकिन मेरी सास बेटी की आंखों पर बार-बार टिप्पणी करती रहती थीं. पर‍िवार के अन्‍य लोग भी बार-बार इसे लेकर ताने देते थे. कहते थे क‍ि शायद मैं अपने पत‍ि को धोखा दे रही हूं. यहां तक ​​कि मेरे परिवार को भी यह अजीब लगता है कि बेटी की आंखें हरी क्‍यों हैं. उन लोगों की खुशी के ल‍िए मैंने बेटी का डीएनए टेस्‍ट कराया. नतीजा वही आया. यह हमारा ही बच्‍चा था. लेकिन जब हमने पूरा रिजल्‍ट देखा, तो जो बात खुलकर सामने आई, वह हैरान करने वाली थी. पता चला क‍ि मेरी बेटी तो मेरी है, लेकिन मेरे ससुर मेरे पति के पिता नहीं हैं.

चुप रहना चाह‍िए

रेडिट पर मह‍िला ने कहा- हमारे मन में कभी विचार नहीं आया क‍ि मेरी सास ने मेरे ससुर को धोखा दिया होगा. र‍िपोर्ट देखने के बाद मेरे पति अपनी मां से बात करना चाहते हैं, लेकिन मैं उन्हें इंतजार करने के लिए कह रही हूं. हां, वह झूठी हैं लेकिन हमें इस बारे में सोचने की जरूरत है. मैं सहमत हूं कि मेरे ससुर इस बारे में पता होना चाहिए. लेकिन हम और बहस नहीं कर सकते. मेरे पत‍ि अपने पिता को तलाशना चाहते हैं, लेकिन इसका परिणाम सर्वनाश होगा. मैं बस उसे मानसिक शांति देना चाहती हूं. उनकी पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, तुम्हारी सास इतना दिखावा कर रही थी, अब उनकी पोल खुल गई है. दूसरे ने लिखा, चुप रहना चाह‍िए. इससे पर‍िवार में शांत‍ि रहेगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News