अन्य ख़बरे

खुशखबरी : डाक विभाग ने उठाया बड़ा कदम, पहली बार ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाए, तुरंत जानिए

Paliwalwani
खुशखबरी : डाक विभाग ने उठाया बड़ा कदम, पहली बार ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाए, तुरंत जानिए
खुशखबरी : डाक विभाग ने उठाया बड़ा कदम, पहली बार ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाए, तुरंत जानिए

पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों की आर्थिक परिस्थिति को सुरक्षित करने के लिए और आर्थिक सहूलियत देने के लिए बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरंस कंपनी के साथ पुरे देश में ग्राहकों को टर्म और वार्षिक बिमा प्रोडक्ट की पेशकश करी है| बजाज आलियांज ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट बेंक के साथ यह साझेदारी करी है| अब देश में हर इण्डिया पोस्ट पेमेंट बेंक की शाखाओ पर यह सुविधा उपलब्ध होगी|

यह भी पढ़े : 30 की उम्र में कैसे बनें करोड़पति : हर दिन सिर्फ इतने रुपये बचाकर बन जाएंगे करोड़पति, जानिए

बजल आलियांज कंपनी भारतीय डाक के साथ मिलकर यह साजेदारी कमजोर वर्ग के लोगो को आर्थिक रूप से सुरक्षित और सशक्त करने के लिए यह साजेदारी करी है| साजेदारी फोकस इन इआलको में ज्यादा रहेगा जिन इलाको में लोगो को बुनियादी आर्थिक सेवाए नहीं मिलती है| यह साजेदारी वार्षिक और टर्म दोनों रूप से सेवाए देने जा रही है|

यह भी पढ़े : Stock Market : 6 रुपये वाला स्टॉक हुआ ₹254 का, निवेशकों के एक साल में 1 लाख के बन गए ₹42 लाख

इस खास योजना के अंतर्गत, घर के मुख्य कमाने वाले की मृत्यु हो जाती है तो तत्काल रूप से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जायेगी| बजाज आलियांज गारंटिड पेंशन गोल एक वार्षिक बिमा योजना है, जिसमे रिटायर्मेंट के बाद खर्चो को पूरा करने के उद्देश्य से लोंच करा गया है| इस योजना का लाभ लेकर लोग अपना रिटायर्मेंट अच्छा कर सकते है|

यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?

इस साझेदारी ने दो तरह की योजनाये लोंच करी है| बजाज आलियांज स्मार्ट प्रोडक्ट गोल और बजाज आलियांज गारंटिड मिलेगा| टर्म ऑप्शन यानी की बजाज आलियांज स्मार्ट प्रोडक्ट गोल में मेच्योरिटी पर प्रीमियम की वापसी काभी ऑप्शन मिलेगा| मृत्यु पर भी इसमें अच्छी रिटर्न की बात कही गई है| इस साझेदारी से भारतीय पोस्ट को अच्छी सहायता मिलेगी और पिछड़े इलाको के लोगो को वित्तीय सुरक्षा और सशक्ति मिलेगी| आने वाले भविष्य मे ही मालुम चल सकेगा की इस साझेदारी से कितना फर्क आता है| फ़िलहाल तो भविष्य अच्छा दिख रहा है और विशेषज्ञों काभी यही मानना है की यह एक अच्छी साझेदारी है|

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News