अन्य ख़बरे

10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन से जुड़ी डिटेल्स

Paliwalwani
10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन से जुड़ी डिटेल्स
10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन से जुड़ी डिटेल्स

भारतीय सेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। यहां 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरियां निकली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

रिक्त पदों की संख्या 14 है और आवेदन की आखिरी तारीख 11 अप्रैल 2022 है। आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स को अपने फॉर्म भरकर कमांडेंट, ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर (MP) पिन – 482001 पर भेजना होगा।

रिक्त पदों में कुक के 9, टेलर, नाई और रेंज चौकीदार के 1-1 और सफाईवाला के 2 पद हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडीडेट का 10वीं पास होना जरूरी है। अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए संबंधित फील्ड में डिप्लोमा या कार्य अनुभव भी मांगा गया है।

आवेदन के लिए कैंडीडेट्स की आयुसीमा 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी। अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की छूट मिलेगी।

कुक के लिए 19900 और बाकी के रिक्त पदों पर 18000 रुपए वेतन मिलेगा। कैंडीडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट पर आधारित होगा। लिखित परीक्षा में पास होने पर ही कैंडीडेट्स को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News