अन्य ख़बरे

EPFO ने लोगों की दी खुशख़बरी, सीधे खाते में आएंगे 7 लाख रुपये, जानिए कैसे

Pushplata
EPFO ने लोगों की दी खुशख़बरी, सीधे खाते में आएंगे 7 लाख रुपये, जानिए कैसे
EPFO ने लोगों की दी खुशख़बरी, सीधे खाते में आएंगे 7 लाख रुपये, जानिए कैसे

EPFO News: अगर आप EPFO सब्सक्राइबर्स हैं तो लोगों के लिए राहत भरी खबर सुनाई दी है। दरअसल EPFO की तीन टीमों की तरफ से नौकरी के छूटने के कारण मौत होने वालों को लेकर एक सर्वे किया गया है इस सर्वे में पाया गया है कि तकरीबन 250 नियोक्ताओं के यहां पर काम करने वाले 2.5 हजार लोग मौत के आखिरी समय में नौकरी कर रहे थे।

इसको लेकर सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए EPFO संगठन ऐसे ढ़ाई हजार परिवारों को आर्थिक मदद के तौर पर 2.5 लाख रुपये से 7 लाख रुपये तक की सहायता करेगा। इसमें उन लोगों को लाभ प्राप्त होगा। जिनके स्वजन की मौत नौकरी करते समय हुई है। इसके लिए सीधे खाते में 7 लाख की धनराशि प्राप्त होगी।

EPFO की टीमों ने जुटाया डेटा

दरअसल नौकरी करने वालों के लिए खबर है कि नौकरी के छूटने की वजह से मौत होने वाले लोगों को लेकर संगठन की ओर से एक सर्वे किया गया है, जिसमें करीब 250 एम्प्लॉयर्स के यहां पर काम करने वालों को 2.5 हजार लोगों की मौत के आखिरी समय में नौकरी कर रहे थे।

तीन महीने में खाते में पहुंचेगी पेमेंट

इसमें ऐसे भी परिवार के लोग शामिल हैं जिनके सदस्यों का पीएफ नंबर भी नहीं मालूम है। इन सभी परिवारों से संपर्क पर EPFO ने लोगों की पेंशन और बीमा की रकम दिलाने की कोशिश की है। इसमें नियोक्ता के द्वारा लेटर EPFO के द्वारा भेजा जा रहा है।

एम्प्लॉयर आनाकानी करें तो EPFO से करें शिकायत

अगर एम्प्लॉयर्स के यहां पर लेटर में आनाकारी कर रहा हो तो संगठन से शिकायत करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें निर्धारित बीमा राशि के मिलने के साथ में हर एक महीने पेंशन भी लोगों को मिल रही है। जो भी Salary के साथ में काम करने वाले सालों के अनुपात में लोगों को दी प्राप्त होगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News