अन्य ख़बरे
कश्मीरी पंडित की हत्या से पूरे कश्मीर में उबाल
Paliwalwaniजम्मू-कश्मीर : (Jammu-Kashmir) के बडगाम (Budgam) जिले में गुरुवार को आतंकियों ने तहसीलदार कार्यालय में घुसकर कश्मीरी पंडित कर्मचारी को गोली मार दी. इससे वह लहूलूहान होकर जमीन पर गिर पड़े. अचानक हुई दफ्तर में फायरिंग से कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. आतंकियों के मौके से फरार होने के बाद अन्य ने घायल कर्मचारी राहुल भट को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया. जहां उन्होंने कुछ देर चले उपचार के बाद दम तोड़ दिया. वहीं अब इस घटना के बाद पूरे कश्मीर में उबाल है. बडगाम से लेकर श्रीनगर तक जमकर प्रदर्शन भी हो रहे हैं.
बता दें कि बडगाम के चाडूरा तहसील में कार्यरत कर्मचारी राहुल भट की हत्या के विरोध में कश्मीरी पंडितों ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे और बारामुला-श्रीनगर राजमार्ग को को जाम कर आक्रोश जताया. यह प्रदर्शन देर रात तक चलता रहा. मौके पर पहुंचे कश्मीरी पंडितों ने शव को सड़क पर रखकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने कहा है कि बिना सुरक्षा के वे काम पर नहीं जाएंगे. वहीं प्रदर्शनकारी उप राज्यपाल के आने को लेकर अड़े रहे लेकिन बाद में उप पुलिस महानिरीक्षक सुजीत कुमार के आश्वासन पर कर्मचारी शव उठाने को तैयार हुए.
आज बडगाम के चडूरा में हिंदू आतंकी की हत्या की कश्मीर टाइगर जिम्मेदारी लेता है. हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हिंदू दफ्तरों में जो भी मुसलमानों को परेशान करेगा, उसका यही अंजाम होगा. अगर भविष्य में किसी ने मुसलमानों को तंग करने की कोशिश की तो उन्हें भी यही नतीजा भुगतना होगा.'