अन्य ख़बरे

Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के लिए ट्रेंड में हैं ये पीली चूड़ियां, इस बार आप भी करें ट्राई

Pushplata
Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के लिए ट्रेंड में हैं ये पीली चूड़ियां, इस बार आप भी करें ट्राई
Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के लिए ट्रेंड में हैं ये पीली चूड़ियां, इस बार आप भी करें ट्राई

Yellow Bangles for Basant Panchami: बसंत पंचमी का त्योहार आने वाला है और इस त्योहार में पीला रंग पहनने और इस रंग में सजने का अपना ही महत्व है। दरअसल, वसंत को हमेशा से ही पीले रंग से जोड़कर देखा गया है जो कि प्रकृति का रंग है। इस रंग को हर कोई पसंद करता है और सुख और समृद्धि देने वाला भी माना जाता है। ऐसे में आप बसंत पंचमी पर पीले रंग के कपड़े के साथ चूड़ियों को भी ट्राई कर सकती हैं जो कि बेहद खूबसूरत लगती हैं। तो जानते हैं कुछ स्पेशल डिजाइन्स के बारे में।

मीनाकारी चूड़ियां-Meenakari yellow bangles

मीनाकारी चूड़ियां देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं। ये पीले रंग और खूबसूरत डिजाइन में आती हैं जिन्हें देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। आप इन्हें किसी भी प्रकार की पीली चूड़ियों के साथ मैच करके पहन सकती हैं और ये बेहद खूबसूरत लगती हैं। इनमें पीले रंग में भी कई मल्टीकलर रंगों का भी आप चुनाव कर सकते हैं।

लाख की चूड़ियां-lac yellow bangles

लाख की चूड़ियां देखने में इतनी खूबसूरत लगती हैं कि आप इन्हें बिना पहने रह नहीं पाएंगी। आप लाख की चूड़ियों को एक बार पहनेंगी तो बार-बार पहनेंगी। तो आपको करना ये है कि अपने पसंद की लाख की पीली चूड़ियां खरीद लें और फिर इन्हें पहन लें।

रिबन बंधनी चूड़ियां-Ribbon bandhani bangles

रिबन वाली बंधनी चूड़ियां देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं। आप इन्हें रखकर लंबे समय आरान से पहन सकती हैं। इसके अलावा अलग-अलग साड़ियों के साथ भी आप इन्हें कैरी कर सकती हैं। ये देखने में बहुत सुंदर लगते हैं।

कांच की पीली चूड़ियां-Yellow bangles

कांच की पीली चूड़ियां पहनकर आपके हाथ बेहद खूबसूरत नजर आएंगे। आप इनमें कई डिजाइन्स पसंद कर सकती हैं और फिर आप इन्हें पहन सकती हैं। ये बेहद सुंदर नजर आती हैं। इतना ही नहीं कांच की चूड़ियों में पीला रंग और भी खूबसूरत लगता है। इसके अलावा आप पीले रंग के साथ कई दूसरे रंगों को भी मिलाकर चूड़ियां पहन सकती हैं जो कि बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। तो इस बसंत पंचमी आप इन पीली चूड़ियों को पहन सकती हैं। आगे जानते हैं

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News