अन्य ख़बरे
रेल से कटकर ऑटो चालक और ब्यूटी पार्लर युवती ने की आत्महत्या
Paliwalwaniमथुरा : आगरा के शास्त्रीपुरम निवासी युवती बुलबुल 18 वर्सिय व राजकुमार 55 बर्षीय के शव बृहस्पतिवार की रात रेलवे लाइन रुनकता पर मिले. जानकारी लगते ही जीआरपी मथुरा मौके पर पहुंच गई और शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया. दोनों के बीच गहरे संबंध बताए जा रहे हैं. बृहस्पतिवार रात करीब ढाई बजे जीआरपी निरीक्षक विकास सक्सेना को सूचना मिली कि आगरा के रुनकता रेलवे स्टेशन के पास दो शव पड़े हुए हैं.
मौके पर पहुंची जीआरपी टीम ने शव के पास पड़े हुए मोबाइल फोन के माध्यम से दोनों की शिनाख्त शास्त्रीपुरम सिकंदरा आगरा निवासी युवती बुलबुल और राज कुमार चौधरी के रूप में की. सूचना पर दोनों के परिजन मौके पर पहुंच गए. जीआरपी ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम कराकर देर सायं परिजन को शव सौंप दिए. जीआरपी के निरीक्षक ने बताया कि राजकुमार चौधरी ऑटो चलाता था. वहीं बुलबुल एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. ऑटो चालक उसे अक्सर लाता-ले जाता था. दोनों के बीच क्या संबंध था, इसकी जानकारी की जा रही है.