अन्य ख़बरे

40 किलो अफीम सहित 5 काबू, पुलिस रिमांड पर

paliwalwani
40 किलो अफीम सहित 5 काबू, पुलिस रिमांड पर
40 किलो अफीम सहित 5 काबू, पुलिस रिमांड पर

शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा

अबोहर.

सूत्रों से पता चला है कि यह अफीम पंजाब में आनी थी. अबोहर उपमंडलीय क्षेत्र के दो युवकों को जिला हनुमानगढ़ के तहसील संगरिया में राजस्थान पुलिस ने करीब 40 किलो अफीम सहित काबू कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इधर इस मामले मेंं थाना बहाववाला और अबोहर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

आरोपियो की पहचान रणवीर पुत्र बंतराम बिश्नोई, निवासी नारायणपुरा तथा मिथलेस पाण्डे पुत्र प्रमोद पाण्डे निवासी धर्मनगरी अबोहर के रुप में हुई है. जिनके खिलाफ थाना संगरिया ने धारा 8/18,25 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना संगरिया के श्री ओमप्रकाश महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर के दिशा निदेर्शों परश्री प्यारेलाल मीना, अति. पुलिस अधीक्षक, तथा पुलिस टीम ने आम चोटाला से हनुमानगढ रोही रतनपुरा रोड पर गश्त के दौरान सामने से आ रहे, एक केंटर को रोककर तलाशी ली. तो उसमें से 40 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद हुई.

जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 35 लाख रुपए बताई जा रही है. केंटर में सवार लोगों की पहचान रणवीर बिश्नोई व मिथलेस पाण्डे के रुप में हुई है. इस अभियान की सफलता में पुलिस के धर्मपाल सिंह, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी, रोहिताश, एएसआई, रेंवतराम, विक्रम सिंह, सुखचरण पुलिस थाना संगरिया का विशेष सहयोग रहा.

फोटो : पुलिस पार्टी व आरोपी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News