नाथद्वारा
पालीवाल समाज नाथुवास के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अर्जूनलाल जोशी का निधन
Nanalal Joshi, Narendra Paliwalनाथद्वारा । पालीवाल ब्राह्मण समाज नाथुवास के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अर्जूनलाल पिता बिठ्ठलदास जी जोशी का कल दिनांक 08 दिसंबर 2020 मंगलवार को दुखद निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 08 दिसंबर 2020 मंगलवार को निज निवास ब्रह्मपुरी नाथुवास तहसील नाथद्वारा जिला राजसमंद राजस्थान से नाथद्वारा मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री राकेश दवे, श्री मुकेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।
● शोकाकुल परिवार : भगवती प्रसाद जोशी, भरत जोशी एवं समस्त ब्रह्मपुरी नाथुवास परिवार
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nanalal Joshi, Narendra Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406