नाथद्वारा

पैरा टीचर्स शिक्षाकर्मी संघर्ष समिति ब्लॉक खमनोर की बैठक में सरकार के प्रति आक्रोश दिखाया

Narendra Paliwal-Nanalal Joshi... ✍
पैरा टीचर्स शिक्षाकर्मी संघर्ष समिति ब्लॉक खमनोर की बैठक में सरकार के प्रति आक्रोश दिखाया
पैरा टीचर्स शिक्षाकर्मी संघर्ष समिति ब्लॉक खमनोर की बैठक में सरकार के प्रति आक्रोश दिखाया

नाथद्वारा। पैरा टीचर्स शिक्षाकर्मी संघर्ष समिति ब्लॉक खमनोर जिला राजसमंद की बैठक का आयोजन लाल बाग़ नाथद्वारा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री महेंद्र सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष राजसमंद की उपस्थिति में ब्लॉक खमनोर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। समिति से अध्यक्ष पद का निर्वाचन निम्नानुसार की जाकर अध्यक्ष के सहमति से अन्य मुक्त पदों का निर्वाचन किया गया।

खमनोर ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पवार, उपाध्यक्ष भोम सिंह, शिक्षाकर्मी सचिव रतन नाथ, कोषाध्यक्ष मदन नाथ चौहान, सहसचिव सुरेश सिंह, उपसचिव रेखा कुंवर, संरक्षक सुरेश चंद्र सालवी एवं ललित प्रसाद तेली संगठन मंत्री, मोहन लाल गमेती, संचालक मांगीलाल गमेती, बालूराम प्रचार, मीडिया मंत्री सोहन सिंह मालावत, मांगीलाल गुर्जर महामंत्री, हुकम सिंह सभी पदों का गठन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में निम्न चर्चा की गई। नंबर 1 पैरा टीचर शिक्षाकर्मियों की योग्यता सीबीओ कार्यालय खमनोर में दर्ज कराना नंबर दो सरकारी सेवा में सेवा देते हुए 20-25 वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार पैराटीचर शिक्षाकर्मी का शोषण कर रही है। उनके साथ खिलवाड़ हो रहा है, इसके लिए एक संगठित होकर सरकार के खिलाफ प्रदेश लेवल पर धरना व प्रदर्शन रैली करने का निर्णय लिया गया। जब भी प्रदेश लेवल पर प्रदर्शन किया जाएगा तब पूरा खमनोर ब्लॉक तैयार रहें। किसी भी स्थिति में लड़ने को तैयार है, नंबर 3 सभी पैरा टीचर्स शिक्षाकर्मियों की योग्यता दर्ज कराने हेतु अपनी-अपनी पर्सनल फाइल तैयार कर 20 सितंबर 2019 शुक्रवार को लालबाग नाथद्वारा लेकर आए। वहां पर सभी की एक साथ इकट्ठे करके सीबीओ कार्यालय खमनोर में जमा कराने का निर्णय लिया गया। जो साथी 20 सितंबर को फाइल जमा नहीं करवाया क्या उसका नतीजा वह स्वयं भुगतेगा स्वयं जिम्मेदार रहेगा और कार्यकारिणी को सुचारू रूप से चलाने हेतु प्रति फाइल पर 200 राशि ली जाएगी। इससे कार्यकारिणी अपना खर्चा चला सके एवं जिला एवं प्रदेश लेवल पर धनराशि पहुंचा सके। इससे प्रदेश लेवल पर धरना रैली में भागीदारी निभा सकें एवं आगे की रणनीति 20 सितंबर शुक्रवार को तय की जाएगी। अतः आप सभी से निवेदन किया गया ओर बैठक में उपस्थित हुए उनको धन्यवाद और जो नहीं हुए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद अपनी फाइल तैयार करके 20 सितंबर को लालबाग नाथद्वारा मैं सुबह 11.00 बजे उपस्थित होना तय किया गया है। ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पवार ने सभी को धन्यवाद दिया। उपरोंक्त जानकारी श्री राजेन्द्र श्रीमाली ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Narendra Paliwal-Nanalal Joshi... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News