नाथद्वारा

पालीवाल समाज की बिटिया कीर्तिका पानेरी ने किया गौरवान्वित

Narendra Paliwal-Nanalal Joshi
पालीवाल समाज की बिटिया कीर्तिका पानेरी ने किया गौरवान्वित
पालीवाल समाज की बिटिया कीर्तिका पानेरी ने किया गौरवान्वित

नाथद्वारा । पालीवाल ब्राह्मण समाज नाथद्वारा की होनहार प्रतिभाशाली श्रीजी पब्लिक विद्यालय की छात्रा कीर्तिका पानेरी सुपुत्री श्री भंवरलाल दयाशंकर जी पानेरी एवं श्रीमती पार्वती पानेरी की सुपूत्री ने कक्षा 10 वीं परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर श्रीजी पब्लिक विद्यालय, पालीवाल ब्राह्मण समाज ने हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि कीर्तिका पानेरी ने समाज का नाम गौरवान्वित किया। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष श्री गिरीश पालीवाल (विद्रोही), पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष श्री नरोत्तम जोशी एवं पालीवाल वाणी समूह ने कीर्तिका भंवरलाल पानेरी को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कीर्तिका पानेरी ने पालीवाल वाणी से कहा कि अभी तो मैं अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार ग्रहण करना चाहती हूं। आगे माता-पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन इसी प्रकार मिला तो मैं बड़ी होकर समाज सेवा के क्षेत्र में काम करना चाहती हूं।

’’मंजिले बड़ी जिद्दी होती है, हासिल कहाँ नसीब से होती है। मगर वहाँ तूफान भी हार जाते है, जहाँ कश्तियाँ जिद्द पर होती है।।’’ 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Narendra Paliwal-Nanalal Joshi...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News