नाथद्वारा
मिराज ग्रुप में गणेश-पूजन
sunil paliwal-Anil paliwalनाथद्वारा : गणेश-चतुर्थी के उपलक्ष्य में मिराज-ग्रुप के मुख्य कार्यालय, ओडन, नाथद्वारा पर गणेश-पूजन किया गया। गणेश जी को दुर्वा चढ़ाई गयी लड्डुओं का भोग लगाया गया। तत्पश्चात मंत्रोच्चारण और आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर मानव संसाधन विभाग के प्रमुख मंयक पाठक, फाईनेंस हेड अनुप काबरा, परचेज मैनेजर राजकुमार पालीवाल, सुरेश साहु, विजय माहेश्वरी, भारत सिंह राव, अभिषेक शर्मा, विशाल वैरागी, सुरेश बागोरा, पिकेंश कुमावत, भवानी सिंह, नितिन आमेटा, मनीष बोहरा, योगेन्द्र पुरोहित, रामदेव सिंह, गिरिराज पालीवाल, अमित नुवल, प्रकाश पालीवाल, संदीप भावासर, रीतु कच्छावा, हर्षिता पालीवाल, अंकिता माता आदि उपस्थित थे।