नाथद्वारा
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामलाल जी पालीवाल का निधन
नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवालपिपरडा सोरड़ाई. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी पिपरडा सोरड़ाई के समाजजनों को अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामलाल पिता नानालाल जी पालीवाल निज निवास ग्राम. पिपरडा सोरड़ाई, जिला राजसमंद, राजस्थान का आज दिनांक 2 अप्रैल 2024 मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 2 अप्रैल 2024 मंगलवार को निज निवास से प्रस्थान होकर शाम 5.30 बजे ग्राम. पिपरडा सोरड़ाई मोक्षधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ.
आप सर्वश्री अरविंद कुमार पालीवाल, अतुल कुमार पालीवाल, अक्षय कुमार पालीवाल के पूजनीय पिताजी एवं राकेश कुमार पालीवाल, अनिल कुमार पालीवाल के अंकल जी तथा कपिल पालीवाल, सुमित पालीवाल, आदर्श पालीवाल, अर्पित पालीवाल, रुद्र पालीवाल के दादाजी थे.
■ पालीवाल वाणी ब्यूरो : नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल