नाथद्वारा

पालीवाल समाज 44 श्रेणी की बैठक में जब्बों कार्यकारिणी का विस्तार

नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल, कुलदी�
पालीवाल समाज 44 श्रेणी की बैठक में जब्बों कार्यकारिणी का विस्तार
पालीवाल समाज 44 श्रेणी की बैठक में जब्बों कार्यकारिणी का विस्तार

नाथद्वारा। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री नरोत्तम जोशी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक 28 जूलाई को पालीवाल समाज हवेली, इमली बाजार में आहुत की गई। समाज विकास, उत्थान सहित ब्राह्मणहित सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

PS कार्यकारणी का विस्तार

बैठक में समाज अध्यक्ष श्री नरोत्तम जोशी ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार करते हुए नवमनोनित सदस्यो को समाजहित में कार्य करने की शपथ ली। सर्वश्री हेमंत दवे, विरेन्द्र पुरोहित, रामचंद्र जोशी, भगवतीलाल बागोरा, प्रकाश जोशी उपाध्यक्ष, मोहनलाल पुरोहित, रामचंद्र पानेरी, शरद बागोरा, मोहनलाल जोशी महामंत्री, देवकीनंदन बागोरा, ओमप्रकाश पुरोहित, नरेश पालीवाल मंत्री, नंदकिशोर पुरोहित कोषाध्यक्ष, देवेन्द्र पुरोहित शिक्षामंत्री, सुधीर पालीवाल सांस्कृतिक मंत्री, हेमंत जोशी सह सांस्कृतिक मंत्री, पुरुषोत्तम पुरोहित, चंद्रकांत पुरोहित, कृष्णकांत पुरोहित, पुरुषोत्तम पानेरी, कैलाश पुरोहित संयुक्त मंत्री, सेवाराम पालीवाल को चिकित्सा मंत्री,
नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल, कुलदीप शर्मा मीडिया प्रभारी, दिपक बागोरा, योगेश पुरोहित, चंद्रशेखर पुरोहित खेलमंत्री, प्रदीप जोशी विधिमंत्री, प्रदीप पुरोहित, श्रीकांत पुरोहित, सह विधिमंत्री को समाज के मंत्रिमड़ल में जगह मिली। वही सर्वश्री अशोक दवे, शंभुलाल बागोरा, शंभुलाल पुरोहित, मधुसूदन व्यास, गोपाल पुरोहित, निर्मल बागोरा, प्रवीण पालीवाल, अंकित व्यास, धर्मराज बागोरा, महेश बागोरा, गंगाधर बागोरा, अशोक बागोरा, लक्ष्मीनारायण पुरोहित, कृष्णगोपाल बागोरा, जुगलकिशोर पुरोहित, जगदीश शर्मा, घनश्याम जोशी, देवेन्द्र जोशी, अशोक पुरोहित, उमेश पुरोहित कार्यकारिणी सदस्य मनोनित किया गया। समाज वरिष्ठ जनों को संरक्षक के पद पर सुशोजित किया।

संरक्षक मंडल में भी जब्बो टीम

सर्वश्री रामचन्द्र बागोरा, फतेहलाल पुरोहित, मदन पालीवाल, गोपीलाल जोशी, जमनालाल बागोरा, जमनादास पालीवाल, निरंजन पालीवाल, दयाशंकर पालीवाल, डालचन्द जोशी, विष्णुदत्त पुरोहित, मुकुन्द जोशी, ऊंकार जोशी, मोहनलाल बागोरा, देवेन्द्र जोशी, गोपाल बागोरा, शंकरलाल पालीवाल, तुलसीदास जोशी, बंशीलाल पालीवाल, रामचन्द्र बागोरा का चयन किया गया।
संचालन श्री मोहनलाल जोशी ने अपनी शानदार तरीके से किया। समाज सदस्यो द्वारा समाज भवन के विकास पर चर्चा करते हुए, समाजहित में कई सुझाव दिये। श्री गोपाल जोशी द्वारा समाज भवन के पट्टे सहित भवन के नवनिर्माण की स्वकृति दिलाने के साथ आय से संबंधित बातें कही जिसमें सहमति होने की उम्मीद जागाी। बैठक में विशेष रूप से घनश्याम जोशी मौजुद थे।

पालीवाल वाणी को मिला विशेष सम्मान

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान अध्यक्ष श्री नरोत्तम जोशी ने पालीवाल वाणी समाचार पत्र से जुडे हुए प्रतिनिधि में समाज महामंत्री श्री शरद बागोरा, मीडिया प्रभारी के रूप में सर्वश्री नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल, कुलदीप शर्मा को मनोनित करने पर पालीवाल वाणी समूह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि समाज विकास कार्यों में हमेशा पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ रहकर समाजहित में जुडे़ हुए ज्वलंत मुद्वों पर अपनी कलम से विचार प्रकट करते हुए समाज में अपना अतुल्य योगदान देगा।

निर्वाचित कार्यकारिणी को दी बधाई

पालीवाल वाणी समाचार पत्र के संपादक सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, राकेश पालीवाल (महाराजा, सीएमडी), देवकिशन पालीवाल, पालीवाल समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष श्री गिरीश पालीवाल (विद्रोही) ने अपनी कार्यकारिणी की तरफ से, भास्कर प्रतिनिधि सुधीर पुरोहित, विरेन्द्र पुरोहित, इंका नेत्री राखी पालीवाल, खमनोर अध्यक्ष मुकेश राही, मुकेश जोशी, आशा पालीवाल, भरत पालीवाल (अभिभाषक), के.के. सनाढ्य, पार्षद नरेश पालीवाल, हेमंत बागोरा, भाजपा नेता हेमंत पालीवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई देते हुए अनंत भविष्य की शुभकमनाएं दी।

अध्यक्ष ने आभार माना

अंत में पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री नरोत्तम जोशी ने आभार प्रकट करते हुए विश्वास जताया कि समाज विकास में मेरी पुरी टीम समाज के लिए कार्य करेगी।

पालीवाल वाणी ब्यूरो- नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल, कुलदीप शर्मा
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News