मुम्बई

श्री किलेश्वर महादेव के नाम पर विशाल भजन संध्या व सामूहिक महाप्रसादी 30 जूलाई को

Nand Kishore Purohit, Babulal Bagora ... ✍️
श्री किलेश्वर महादेव के नाम पर विशाल भजन संध्या व सामूहिक महाप्रसादी 30 जूलाई को
श्री किलेश्वर महादेव के नाम पर विशाल भजन संध्या व सामूहिक महाप्रसादी 30 जूलाई को

मुबंई। मढ़ महादेव युवा मंडल 24 श्रेणी पालीवाल समाज वोसट मुंबई द्वारा श्रावण मास के प्रथम सोमवार को एक शाम श्री किलेश्वर महादेव के नाम पर एक विशाल भजन संध्या व सामूहिक महाप्रसादी सोमवार दिनांक 30 जूलाई 2018 को शाम 7 बजे स्थान किलेश्वर महादेव मढ़ महादेव मंदिर मलाड मढ़ मुंबई (महाराष्ट्र) पर भव्य आयोजन होने जा रहा है। पालीवाल वाणी को मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में माँ हिंगलाज म्यूजिकल ग्रुप के भजन गायक मधुबाला राव, भगवती सुथार, डांसर बालकृष्ण सेन विशेष आकर्षण के केंद्र होगे। इस आयोजन में आप सभी महानुभावों को भाव भरा निमंत्रण सर्व समाज सहपरिवार सादर आमंत्रित हैं। समय निकालकर एक बार जरूर पधारे... किलेश्वर महादेव मढ़ महादेव मंदिर परिसर में आपके अपने आयोजन में आपकी प्रतिक्षा में सर्वश्री मढ़ महादेव युवा मंझ़ल 24 श्रेणी पालीवाल समाज वोसट मुंबई अध्यक्ष डी. एल. पालीवाल, उपाध्यक्ष खेमराज पालीवाल, महामंत्री गणेश पालीवाल, व्यवस्था मंत्री अनिल पालीवाल, सूचना मंत्री कमलेश पालीवाल, प्रवक्ता डी. के. पालीवाल, कोषमंत्री रोशनलाल के. जोशी, कार्यध्यक्ष राजू भाई पालीवाल, सुरेश पालीवाल, राजू पालीवाल, जे. पी. पालीवाल, धर्मेन्द्र जोशी, रणजीत पालीवाल, देवेन्द्र पालीवाल, पन्नालाल पालीवाल, कालुलाल पालीवाल, उदयलाल पालीवाल, आनंद पालीवाल, किशन जोशी, कालूलाल जोशी, बंशीलाल जोशी, रोशन लाल पालीवाल, रामू पालीवाल (डॉन), ललित पालीवाल, जितेन्द्र जोशी, हुक्मीचंद्र पालीवाल, एवं विशेष रूप से हमारे मार्गदर्शक मदनलाल पालीवाल भी मौजूद रहकर आयोजन की गरिमा को गौरान्वित करेंगे। श्री किलेश्वर महादेव भक्त सर्वश्री देवेंद्र पालीवाल, चन्द्र प्रकाश पालीवाल, विकास पालीवाल, चुन्नीलाल पालीवाल, राजू पालीवाल, मोहन पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, मनोज पालीवाल, मुकेश पालीवाल, भरत पालीवाल, प्रमोद पालीवाल, मयूर पालीवाल, सुमित पालीवाल, धर्मेंद्र पालीवाल ने आयोजन को सफल बनाने की अपील समाजबंधुओं से की।

नोट :- बस नं. 269 बोरीवली वेस्ट, 271,मलाड वेस्ट व घाटकोपर से मेट्रो सुविधा, वर्सोवा गांव से मढ़ के लिए बोट की सुविधा उपलब्ध है।

paliwalwani

पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो- नंदकिशोर पुरोहित, बाबुलाल बागोरा...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News