महाराष्ट्र
श्री श्यामसुंदर पालीवाल को किया महाराष्ट्र सरकार ने सम्मानित
Prakash Prajapatiमूंबई। महाराष्ट्र सरकार द्रारा बूलावे पर महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत काय॔क्रम की शूरूवात के दोरान महात्मा गांधी एवम् लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम् पूष्प अपिॅत दिप प्रज्ज्वलित के साथ ही आयोजित समृद्ध महाराष्ट्र जन कल्याण योजना के शूभारंभ आंमत्रण पर मलबार हिल सह्यदी गेस्ट हाउस मूबंई मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मा. मूख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडवीस व श्री श्यामसुंदर पालीवाल ( सदस्य ) राज्य वन्य जीव मंडल राजस्थान सरकार के कर कमलो द्रारा लान्च किया गया। जिसमे श्री जयकूमार रावल ( पर्यटन एवमं जन कल्याण योजना मंत्री श्री राम सिंदे (जल संसाधन मंत्री ) श्री पाडूरंग फूटकर ( कृषि मंत्री ) श्री स्व.विस फागे, श्री प्रकाश फागे (योजना के डिजाइनर ) श्री प्रवीण प्रदेशी ( सेक्रेटरी मूख्यमंत्री ) श्री पूरूषोतम भापकर ( सचिव रोजगार गारंटी योजना महाराष्ट्र सरकार के साथ महाराष्ट्र के सभी जिलो के कलेक्टर सी.ई.यो.जनप्रतिनिधी एवम् समाजसेवी उपस्थित थे।
श्री श्यामसुंदर पालीवाल को किया महाराष्ट्र सरकार ने सम्मानित
इस योजना का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस व अन्य मंत्रियो ने योजना की मन से प्रसन्नता की श्री देवेंद्र फडणवीस ने श्री पालीवाल का जोरदार स्वागत व सम्मानित किया। श्री पालीवाल ने मूख्यमंत्री मंत्री देवेंद्र फडणवीस को महाराणा प्रताप रण स्थली हल्दीघाटी की (रज) मिट्टी को सर पर तिलक लगाकर एवम् मेवाड की आन बान शान पगड़ी व उपरना व श्री नाथजी की छवी भेट की फडणवीस ने पिपंलात्री माडल की उत्साहित होकर बहूत ही प्रसंन्नसा की अपने उंबोधन मे कहा बहुत ही जल्दी मेरे मंत्रीमंडल के साथ पिपंलात्री माडल क्षेत्र का दौरा करूंगा। श्री जयकूमार रावल ( पय॔टन एवम् जनकल्याण मंत्री) को श्री पालीवाल ने बप्पा रावल की मूर्ति भेट की। रावल ने कहा महाराष्ट्र के 22 विधायको के साथ माडल पिपंलात्री का मेने दोरा किया था।ओर वहा के पिपंलात्री माडल नरेगा व अन्य योजनाओ के कनवरजेन्स के कामो को देखकर उत्साहित हूआ। बाद मे मूझे महाराष्ट्र सरकार के इसी विभाग के केबिनेट मंत्री बनाया उन्होंने समृध्द महाराष्ट्र जनकल्याण योजना नरेगा कनवरजेन्स तैयार हूई हे।
पिपंलात्री माडल पूरे राजस्थान मे लागू
इस पिपंलात्री माडल योजना का सूभारंभ मा.मूख्यमंत्री वसूधरा रांजे सिधिया ने पिपंलात्री माडल पूरे राजस्थान मे लागू की। पानी पेड गोचर भूभी बेटी ओर स्वच्छता को जोडकर जो काम किया है वह पिपंलात्री माडल है। पालीवाल ने संबोधित करते करते हूए कहा की अब ग्रामीण विकास विभाग मे महाराष्ट्र पेंटन एवम् पिपंलात्री माडल एक साथ साथ मिलकर काम करेगी। व सयाद्री गेस्टहाउस मे पिपंलात्री माडल के प्रतिनिधी मडल मोजूद थे कन्हैयालाल मेहता,देवीलाल मेहता,रामू ( डान) भरत मेहता,चिराग मेहता आदि थे ओर पिपंलात्री विकास मे प्रतिनिधी मडल का बहूत ही सहयोग रहा है।
Prakash Prajapati
09920166513