मध्य प्रदेश

नर्मदा जलाभिषेक से शिव देते हैं, अभय वरदान : स्वामी नरसिंह दास

Paliwalwani
नर्मदा जलाभिषेक से शिव देते हैं, अभय वरदान : स्वामी नरसिंह दास
नर्मदा जलाभिषेक से शिव देते हैं, अभय वरदान : स्वामी नरसिंह दास

नरसिंह मंदिर गीता धाम ग्वारीघाट में पुरूषोत्तम श्रावण महोत्सव

जबलपुर :

  • जबलपुर संभाग के संभागीय अध्यक्ष संजय भाटिया ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया भगवान शिव का नर्मदा मैया के प्रति स्नेह होने के कारण आशीर्वाद स्वरूप हर कंकर पत्थर महादेव का साक्षात स्वरूप दर्शन का वरदान प्राप्त है. नर्मदा के दर्शन मात्र से सर्व ताप और पाप का हरण हो जाता है. 

नर्मदा के तट पर भगवान शिव के अभिषेक से रोग शोक दोषों का निवारण होता है, साथ जन्म जन्म के काल चक्र से मुक्ति मिलती है. श्रावण मास में नर्मदा जल से शिव के जलाभिषेक का विशिष्ट महत्व है. उक्त उद्गार नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ने नरसिंह मंदिर गीता धाम में पुरूषोत्तम श्रावण मास महोत्सव के अवसर पर आयोजित पारदेश्वर महादेव शंभो की षोणषोपचार पूजन, 108 शिवनामार्चन, रूद्राभिषेक में कहे.

श्रावण महोत्सव रूद्राभिषेक पूजन आचार्य रामफल शास्त्री, संदीप शास्त्री, रामजी, लालमणि मिश्रा, जितेंद्र तिवारी, संदीप, सुनील, प्रवीन चतुर्वेदी, प्रियांशु, हिमांशु, पवन, विवेक, अमित शास्त्री सहित नरसिंह मंदिर गीता धाम भक्त मंडल के सदस्य और श्रृध्दालु जन उपस्थित रहे.

आज श्रावण पुरूषोत्तम मास  के अवसर पर विशेष अनुष्ठान प्रात:काल 9 बजे से नरसिंह मंदिर सायं काल 5 बजे से गीता धाम में  प्रतिदिन आयोजित हो रहे है. आप सभी श्रृध्दालु जनों से उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह श्री सनातन धर्म महासभा, नरसिंह मंदिर गीता धाम भक्त परिवार ने किया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News