मध्य प्रदेश

लुटेरी दुल्हन : दो बच्चों की मां ने युवक से शादी कर हो गई रफू चक्कर : सभी रिश्तेदार निकले फर्जी

आदित्य शर्मा
लुटेरी दुल्हन : दो बच्चों की मां ने युवक से शादी कर हो गई रफू चक्कर : सभी रिश्तेदार निकले फर्जी
लुटेरी दुल्हन : दो बच्चों की मां ने युवक से शादी कर हो गई रफू चक्कर : सभी रिश्तेदार निकले फर्जी

बड़वानी : (आदित्य शर्मा...) बड़वानी कोतवाली थाने पर शुक्रवार को लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया. बड़वानी की रहने वाली युवती ने गुजरात के युवक से 22 अप्रैल 2022 को करी स्थित मकान में शादी की और डेढ़ लाख रुपए युवक से लिए. पीड़ित युवक अर्जून ने बताया कि कुक्षी निवासी शर्मा जी ने मुझ से संपर्क साधा और एक कुंवारी लड़की से रिश्ता तय कराया. आगे मिलने वाले दलालों ने पहले बताया था कि युवती कुंवारी है, उसके बाद लड़की का भाई बनकर मुझसे मिला था उसके बाद राजाराम ने फोन करके बताया कि हमारे यहां एक छोटा सा कार्यक्रम हैं, घर पर आ जाना, जब मैं मेरी पत्नि को लेकर बड़वाह पहुंचा तो मेरी पत्नी ने कहा कि मुझे मेरे भाई के घर जाना हैं. और रास्ते में पानी मांगा मैं पानी लेने दुकान पर गया वापस पानी लेकर आया तो मेरी पत्नी नहीं मिली. थक हार कर अर्जून सिंह ने बड़वानी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जहां पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं. मेरी पत्नी के भागने के बाद पता चला की वह दो बच्चों की मां है. युवक ने कहा कि दुल्हन ने मासिक धर्म (पीरियड) का बहना कर सुहागरात भी नहीं मनाने दी.

पीड़ित के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद युवक दुल्हन को अपने घर गुजरात लेकर गया. दुल्हन अपने ससुराल में 8 दिन तक रही और बीमारी का बहाना बनाकर बड़वानी आने की जिद की. युवक दुल्हन को लेकर बड़वानी आया. राजपुर जाते समय दुल्हन ने पानी मांगा. जैसे ही युवक दुकान पर पानी लेने गया, तो दुल्हन रफू चक्कर हो गई. युवक लौटा तो उसे दुल्हन नहीं मिली.

इसके बाद युवक गुजरात लौटा और अपने परिजनों को बात बताई. जिन लोगों ने युवक की शादी कराई थी. उनसे फोन पर संपर्क करना चाहा, लेकिन संपर्क नहीं हुआ. फिर युवक बड़वानी आया और करी पहुंचा. जहां पर उसकी शादी कराई गई थी. यहां पर पता चला कि दुल्हन और उसके नकली रिश्तेदारों ने एक दिन लिए मकान किराए पर लिया. यहां न दुल्हन के भाई मिले और न ही उसकी मां. वहीं शादी तय होने के पहले युवक को मां, भाई के घर भी ले जाया गया था. यहां पहुंचा तो ये घर भी फर्जी निकले. परेशान होकर कोतवाली थाने में शिकायत की. अब पुलिस दुल्हन को तलाश रही है.

कुंवारी बताकर कराया था विवाह, निकली दो बच्चों की मां

पीड़ित दूल्हे ने बताया कि दलालों ने जब शादी तय कराई थी. उस समय दुल्हन को कुंवारी बताया था. बाद में पता चला कि वह दो बच्चों की मां है. साथ ही इसकी शादी कराने वाले उसके दो भाई और मां भी फर्जी है. पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी 22 अप्रैल 2022 को हुई थी. आठ दिन तक ये दुल्हन युवक के घर रही. लेकिन उसने युवक को सुहागरात नहीं मनाने दी. चार-पांच दिन मासिक धर्म आने की बात कहकर टालती रही. फिर बीमारी का बहाना बनाया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News