मध्य प्रदेश

Jain wani : परम पूज्य आचार्य अंतर्मना प्रसन्नसागर जी से केबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने लिया मंगल आशीर्वाद

paliwalwani
Jain wani : परम पूज्य आचार्य अंतर्मना प्रसन्नसागर जी से केबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने लिया मंगल आशीर्वाद
Jain wani : परम पूज्य आचार्य अंतर्मना प्रसन्नसागर जी से केबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने लिया मंगल आशीर्वाद

राजेश जैन दद्दू 

छतरपुर 

परम पूज्य आचार्य श्री अंतर्मना प्रसन्न सागर जी अपनी मंगल देशना में कहा कि  भारतीय संस्कृति में धन का नहीं, धर्मात्मा का सम्मान है माता-पिता, गुरु और भगवान के पास बेटा,विनम्र एवं भक्त बन कर जाओ। आचार्यश्री ने ससंघ आज सोनागिरी तीर्थ क्षेत्र की ओर किया बिहार।

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि छतरपुर में विराजमान आचार्य संसघ के मध्यप्रदेश के  लोकप्रिय नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने  छतरपुर आकर आज शुक्रवार 17 जनवरी को देश के जानेमाने संत अंतर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज के अतिशय क्षेत्र डेरापहाड़ी  छतरपुर पहुंच कर दर्शन किए और मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।

राजेश दद्दू ने बताया कि आचार्यश्री के पास मंत्री जी पौन घंटे रुके और प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया और आध्यात्मिक चर्चा  की। इस अवसर पर विधायकद्वय श्रीमती ललिता यादव, श्री राजेश शुक्ला (बबलू भैया), नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया, भाजपा नेता श्री गुड्डू सिंह,श्रीमती अर्चना सिंह, श्री उपेन्द्र सिंह सहित अनेक समाजजन गणमान्य व्यक्तियों ने आचार्यश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News