Monday, 04 August 2025

मध्य प्रदेश

CRIME NEWS : सब्जी मांगने के बहाने आये भुआ के लड़के ने 8 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म

Paliwalwani
CRIME NEWS : सब्जी मांगने के बहाने आये भुआ के लड़के ने 8 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म
CRIME NEWS : सब्जी मांगने के बहाने आये भुआ के लड़के ने 8 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म

ग्वालियर । ग्वालियर में शाम को घर में घुसकर साढ़े आठ साल की बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपित पीड़ित का बुआ का लड़का लगता है और घर से कुछ ही दूरी पर रहता है। बच्ची के साथ गलत काम होने की सूचना मिलते ही गिरवाई थाना पुलिस ने आरोपित को रात में ही दबाेच लिया है। आरोपित युवक ने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है।

छोटे बाबा की पहाड़िया पर रहने वाली साढ़े आठ साल की बच्ची शुक्रवार की शाम को घर में अकेली थी। माता-पिता किसी काम से बाजार गए थे। बच्ची के घर के पास ही उसके रिश्ते में लगने वाली बुआ रहती है।

दोनों परिवारों के बीच मधुर संबंध हैं। शाम के समय कटोरी लेकर पीड़िता का बुआ का लड़का सब्जी मांगने के लिए आया। बहन को घर में अकेली देखकर उसकी नीयत खराब हो गई। आरोपित ने कटोरी फेंककर बच्ची के साथ गलत काम किया।

दुष्कर्म करने के बाद आरोपित पीड़िता को धमकी देकर गया कि अगर मामा व माई को कुछ बताया तो जान से मार देगा। मां के रात में घर लौटने पर बच्ची कमरे में एक कौने में बैठकर रो रही थी और दर्द से भी बेहाल थी। बच्ची की हालत देखकर मां की समझ में आ गया कि बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है। मां के पूछने पर बच्ची ने बुआ के लड़के की हरकत बता दी।

माता-पिता उसी समय बच्ची को लेकर गिरवाई थाने पहुंचे। बच्ची ने पुलिस को भी सबकुछ बता दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करने के साथ ही बच्ची को मेडिकल कराने के लिए भेजा। पुलिस ने रात में ही घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ लिया। आरोपित को गिरवाई थाना पुलिस शाम को कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News