मध्य प्रदेश

कोचिंग संचालक को छात्र बन ठगा, 3 बार OTP पूछ कर निकल लिए 78 हज़ार

Paliwalwani
कोचिंग संचालक को छात्र बन ठगा,  3 बार OTP पूछ कर निकल लिए 78 हज़ार
कोचिंग संचालक को छात्र बन ठगा, 3 बार OTP पूछ कर निकल लिए 78 हज़ार

गोराबाजार थाना प्रभारी सहदेव राम साहू के मुताबिक शिवपुरी कजरवारा निवासी मनधीर कुमार सिंह कोचिंग चलाते हैं। 27 जुलाई को वे घर पर थे। उसी दौरान जालसाज का कॉल आया। उसने छात्र बनकर बात की। बोला- वह कोचिंग में एडमिशन लेना चाहता है। उन्होंने मिलकर बात करने के लिए कहा। आरोपी बोला कि ठीक है, लेकिन एडमिशन फीस वह अभी जमा करना चाहता है।

आरोपी जालसाज ने कोचिंग संचालक को झांसे में फंसाते हुए पेटीएम से भुगतान के बारे में बताया। मनधीर सिंह के मुताबिक आरोपी ने उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। उसे ओपन करने पर उसके मोबाइल पर ओटीपी के मैसेज आए। साथ ही कुछ देर में आरोपी का भी कॉल आया। उसने पेमेंट करने के बहाने ओटीपी नंबर पूछ लिया। ऐसा तीन बार किया।

उसके खाते से 78 हजार 276 रुपए निकलने के मैसेज आए, तो वह सन्न रह गया। उसने तुरंत आरोपी के मोबाइल पर कॉल बैक करना चाहा, लेकिन वह बंद हो गया। तब उसे ठगी का अहसास हुआ। गोराबाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News