मध्य प्रदेश

सगाई टूटने से नाराज मंगेतर ने महिला के फोटो सोशल मिडिया पर किये वायरल

Paliwalwani
सगाई टूटने से नाराज मंगेतर ने महिला के फोटो सोशल मिडिया पर किये वायरल
सगाई टूटने से नाराज मंगेतर ने महिला के फोटो सोशल मिडिया पर किये वायरल

ग्वालियर में सनकी मंगेतर ने सगाई टूटने से गुस्से में होने वाली पत्नी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल कर दिए। साथ ,ही धमकाया कि मेरी नहीं हुई, तो किसी की नहीं होने देगा। घटना माधवगंज के इलाके की है। घटना का पता चलते ही महिला वकील ने मामले की शिकायत थाने में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल आरोपी नहीं पकड़ा गया है।

माधवगंज लाला का बाजार में रहने वाली 24 वर्षीय युवती पेशे से वकील है। 8 साल पहले उसकी मुलाकात बहन की ससुराल के पास रहने वाले रूद्र प्रताप सिंह से हुई थी। उनके बीच दोस्ती हो गई। दोनों ने शादी करने के लिए तैयार हो गए।परिजन की सहमति से सगाई कर ली। सगाई के बाद महिला को पता चला, लड़का स्मैक के नशे का आदी है। वह मंगेतर को समझाने पहुंची, तो वह घर पर अकेला था। उसने उसके कुछ फोटो व वीडियो बना लिए। काफी समझाने के बाद भी वह नशा छोड़ने को तैयार नहीं हुआ, बल्कि युवती के घर आकर हंगामा करने लगा।

मंगेतर के नशे की आदत से परेशान हो चुकी युवती ने सगाई तोड़ दी, तो मंगेतर उसे धमकाने लगा। फोटो- वीडियो के दम पर ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद आरोपी ने वॉटसएप ग्रुप बनाया, जिसमें महिला वकील के रिश्तेदार, परिजन के साथ ही अन्य उसके परिचित को जोड़ा। ग्रुप में फोटो व वीडियो वायरल कर दिए। पता चलते ही महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत की।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News