जोधपुर

पंडित शंभूलाल शर्मा को सुयश

sajay Paliwal
पंडित शंभूलाल शर्मा को सुयश
पंडित शंभूलाल शर्मा को सुयश

पाली (राज.)। इंजीनियर पंडित शंभूलाल शर्मा (पालीवाल), बड़ा भाणुजा हिंदू सेवा मंडल, पाली मारवाड़ के सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष बने। उल्लेख है कि समिति के लगभग तीस वर्षों के इतिहास में पहली बार कोई ब्राह्मण इसका अध्यक्ष बना है। यह समिति पाली में श्मशानों के रखरखाव, गोशालाओं के संचालन, गरीबों में अन्न वितरण, वर्ष पर्यन्त प्याऊओं के संचालन तथा अनेक सामाजिक कल्याण के कार्यों के लिए जानी पहचानी जाती है।
ज्योतिष विद्या के मर्मज्ञ इंजीनियर पंडित शंभूलाल शर्मा (पालीवाल) पाली जिले में ही नहीं वरन संपूर्ण मारवाड़ क्षेत्र में गणमान्य व्यक्ति के रूप में विख्यात है। तथा कई प्रतिष्ठित सामाजिक एवं आर्थिक संस्थाओं से निरंतर जुड़े हुए हैं, ओर दिन-रात सामाजिक कार्यों के प्रति चिंचित होकर काम करने में विश्वास रखते है। ब्राह्मणों के लिए गौरव की बात है कि 30 वर्षोें के बाद किसी ब्राह्मण को उच्च पद से नवाजा गया।
इंजीनियर पंडित शंभूलाल शर्मा (पालीवाल), बड़ा भाणुजा हिंदू सेवा मंडल, पाली मारवाड़ के सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष मनोनित होने पर सर्वश्री जमनालाल पालीवाल (बड़ा भाणुजा), 24 श्रेणी खमनोर अध्यक्ष मुकेश राही (पालीवाल), पूर्व सरपंच श्याम सुंदर पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल, किशन पालीवाल (आमेट), देवकिशन पालीवाल, नानालाल पालीवाल, नरेंद्र पालीवाल, हेमंत पालीवाल, समाज अध्यक्ष हरगोविंद पालीवाल, सभापति सुरेश पालीवाल, समाजसेवी जमनालाल पालीवाल बड़ाभाणुजा, 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति खमनोर अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल, 24 श्रेणी पालीवाल समाज बड़ाभाणुजा अध्यक्ष धर्मनारायण पालीवाल, 52 श्रेणी अखिल भारतीय मेनारिया समाज इंदाैर अध्यक्ष जसराज मेहता, पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी, भानु पालीवाल, सह संयोजक कन्हैयालाल पालीवाल, श्यामसुन्दर पालीवाल, नंदलाल पालीवाल, अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ दिल्ली के अध्यक्ष योगेश कुमार बुणिया, महामंत्री आनंद कुमार कुलधर, लूणाराम पालीवाल, कृष्ण पालीवाल, गोपीकिशन पालीवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष किशनलाल पालीवाल, वेदराम पाल, गुलशन शर्मा, सन्तोष कुमार उपाध्याय, पीके राजपूत, अशोक कुमार चौहान, सुमन धूलिया, आशा बिष्ट, शक्ति रावत, लज्जावती रावत, सुरेन्द्र पाल, विनय कुमार पालीवाल सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से हार्दिक बधाई।

पालीवाल वाणी ब्यूरो Sanjay Paliwal
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- 
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News