जोधपुर
मोखेरी में भजन संध्या के साथ कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन होगा
Sanjay Paliwalमोखेरी। राजस्थान की धरा मोखेरी पर श्री अभिषेक पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल नवयुग मंडल मोखेरी द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मालाणी सिरमौर देषी भजनों के सम्राट, राष्ट्रीय गायक श्री श्याम पालीवाल एंड पार्टी के द्वारा मधुर वाणी से दिलों को छुने वाले भजनों की षानदार प्रस्तुति के साथ कृष्ण जन्मोत्सव पर्व धुमधाम से मनाया जाएगा। वही श्री श्याम पालीवाल के साथ प्रसिद्व नृत्य कलाकार रवि भाई बंजारा अपनी प्रस्तृति देकर सबका मन मोह लेगें। मोखेरी में भजन संध्या एवं कृष्ण जन्मोत्सव 15 अगस्त को शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा जो मध्य रात्रि तक आयोजन चलेगा। इस अवसर पर समस्त धर्मप्रेमी जनता से पालीवाल नवयुग मंडल मोखेरी ने अपील की है कि आयोजन में पधार कर अनुग्रहित करें।
>Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे... Sanjay paliwal
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
W hatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...